scriptतेज रफ्तार XUV की टक्कर से तेंदुए की मौत, कार बरामद… चालक की हो रही तलाश | Patrika News
लखीमपुर खेरी

तेज रफ्तार XUV की टक्कर से तेंदुए की मौत, कार बरामद… चालक की हो रही तलाश

लखीमपुर खीरी जिले के भीरा थाना क्षेत्र के जगदेवपुर गांव के पास स्टेट हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने इशकी जानकारी पुलिस को दी।

लखीमपुर खेरीJul 01, 2025 / 05:46 pm

Avaneesh Kumar Mishra

लखीमपुर में कार की टक्कर से तेंदुए की मौत, PC- एक्स

लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी जिले के भीरा थाना क्षेत्र के जगदेवपुर गांव के पास स्टेट हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक तेज रफ्तार XUV कार की टक्कर से सड़क पार कर रहे एक तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बीती रात लगभग 10:30 से 11 बजे के बीच हुई।
यह सड़क दुधवा टाइगर रिजर्व की ओर जाती है और अक्सर वन्यजीवों की आवाजाही का मार्ग होती है। हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। मौके से XUV की नंबर प्लेट और प्लास्टिक के टुकड़े बरामद किए गए।

कार बरामद, चालक की तलाश जारी

वन विभाग की टीम ने बरामद नंबर प्लेट के आधार पर वाहन की पहचान कर उसे पलिया के इंदिरा नगर इलाके से बरामद कर लिया है। अब कार चालक की तलाश की जा रही है।
दुधवा टाइगर रिजर्व बफर जोन के डीएफओ सौरीश सहाय ने बताया कि तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें

UP News : आगरा एयरपोर्ट को धमकी भरा ई-मेल… जल्दी से जल्दी बिल्डिंग खाली कर दो, साइबर सेल कर रही जांच

इस हादसे के साथ ही बीते सप्ताह के भीतर यह तीसरे तेंदुए की मौत है, जिससे वन विभाग और वन्यजीव प्रेमियों में गहरी चिंता बढ़ गई है। सड़क दुर्घटनाओं में वन्यजीवों की बढ़ती मौतें, विशेषकर संरक्षित क्षेत्रों के पास, वन्यजीव संरक्षण के लिए एक गंभीर चुनौती बन गई हैं।

Hindi News / Lakhimpur Kheri / तेज रफ्तार XUV की टक्कर से तेंदुए की मौत, कार बरामद… चालक की हो रही तलाश

ट्रेंडिंग वीडियो