घर के सामने खेल रही बच्ची को उठा ले गया
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के मझगई थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोस का रहने वाला युवक घर के सामने खेल रही 4 साल की मासूम बच्ची को अपने साथ उठा ले गया। परिजनों ने बताया कि वह अक्सर बच्ची को अपने साथ ले जाता था। बीती रात 8:00 बजे युवा के बच्ची को अपने साथ लेकर आया जो रो रही थी रोने का कारण पूछने पर युवक ने बताया कि बच्ची गिर गई थी। इसके बाद हुआ चला गया।
मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेजा गया
बच्ची का रोना बंद नहीं हो रहा था। गौर से देखने पर जानकारी हुई कि उसके साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। नाजुक स्थान से खून निकल रहा था। यह देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई चक में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसकी गंभीर रावत देखते हुए मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया।
क्या कहते हैं क्षेत्राधिकारी?
परिजनों ने घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी। अपनी तहरीर में उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव ने बताया कि पीड़िता को उपचार के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।