scriptTrain News: दिल्ली जानें वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इतने दिनों तक रद्द रहेंगे ये ट्रेनें, कुछ का बदल दिया रास्ता | Train operations between Jodhpur-Delhi stations will be affected for ten days | Patrika News
जोधपुर

Train News: दिल्ली जानें वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इतने दिनों तक रद्द रहेंगे ये ट्रेनें, कुछ का बदल दिया रास्ता

दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर होगा तकनीकी कार्य, कुछ ट्रेनें रहेगी रद्द तो कुछ चलेंगी बदले मार्ग से

जोधपुरJul 15, 2025 / 08:02 pm

Rakesh Mishra

Train news

फाइल फोटो- पत्रिका

दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 20 से 29 जुलाई तक जोधपुर से दिल्ली स्टेशनों के बीच तेरह ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इसके तहत सात ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा, जबकि छह अन्य ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग कार्य कराए जाने के कारण अगले सप्ताह जोधपुर से दिल्ली के बीच ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इसके तहत 20 से 29 जुलाई तक इस मार्ग पर जहां चुनिंदा ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

ट्रेनें जो रहेगी पूरी तरह से रद्द

ट्रेन 22421,दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सालासर सुपरफास्ट दिल्ली सराय रोहिल्ला से 21 से 28 जुलाई तक 8 ट्रिप), ट्रेन 22422,जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सालासर सुपरफास्ट जोधपुर से 21 से 29 जुलाई तक (9 ट्रिप) रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन 12464, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला राजस्थान संपर्क क्रांति सुपरफास्ट जोधपुर से 24 जुलाई को (1 ट्रिप) रद्द रहेगी।
उपरोक्त कार्य के कारण जोधपुर मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेन नंबर 22664/22663, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर सुपरफास्ट बीकानेर से 26 जुलाई (1 ट्रिप) तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से 25 व 27 जुलाई को (2 ट्रिप) रद्द रहेगी। उन्होंने बताया कि इस तकनीकी कार्य के कारण ट्रेन 22481, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट जोधपुर से 20 से 27 जुलाई तक (8 ट्रिप) तथा ट्रेन 2482, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सुपरफास्ट दिल्ली सराय रोहिल्ला से 21 से 28 जुलाई तक (8 ट्रिप) रद्द रहेगी।

ट्रेनें संचालित होगी परिवर्तित मार्ग से

इस दौरान पांच ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा। इसमें ट्रेन 12323, हावड़ा-बाड़मेर सुपरफास्ट जो 22 व 25 जुलाई को (2 ट्रिप) हावड़ा से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली किशनगंज-दयाबस्ती-पटेल नगर होकर संचालित होगी।
ट्रेन 14088, जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस जो 26 व 27 जुलाई (2 ट्रिप) दिल्ली से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग पटेलनगर-दयाबस्ती-दिल्ली किशनगंज-दिल्ली होकर संचालित होगी। ट्रेन 14661, बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस जो 21 से 28 जुलाई तक (8 ट्रिप) बाड़मेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग पटेलनगर-दयाबस्ती-दिल्ली किशनगंज-दिल्ली होकर संचालित होगी।
यह वीडियो भी देखें

वहीं ट्रेन 14662, जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस जो 26 व 27 जुलाई (2 ट्रिप) जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी। वह परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली केसरगंज-दयाबस्ती-पटेलनगर होकर संचालित होगी।

ट्रेन नंबर 15624, कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस साप्ताहिक जो 25 जुलाई को कामाख्या से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली किशनगंज-दयाबस्ती-पटेलनगर होकर संचालित होगी। ट्रेन 20488,दिल्ली-बाड़मेर मालानी सुपरफास्ट जो 22 जुलाई को (1 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली किशनगंज-दयाबस्ती-पटेलनगर होकर संचालित होगी।

Hindi News / Jodhpur / Train News: दिल्ली जानें वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इतने दिनों तक रद्द रहेंगे ये ट्रेनें, कुछ का बदल दिया रास्ता

ट्रेंडिंग वीडियो