scriptसैन्य सम्मान से हुआ जवान का अंतिम संस्कार, 10 दिन पहले ही मनाया था 40वां बर्थडे, दर्दनाक हादसे हुई थी मौत | Martyr Soldier Jitendra Hada Last Rites With Military Honors In Jhalawar | Patrika News
झालावाड़

सैन्य सम्मान से हुआ जवान का अंतिम संस्कार, 10 दिन पहले ही मनाया था 40वां बर्थडे, दर्दनाक हादसे हुई थी मौत

Martyr Indian Soldier Jitendra Singh Hada: भाई लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि जितेन्द्र 28 जुलाई को ड्यूटी पर वापस जाने वाले थे। परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं, जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं।

झालावाड़Jul 15, 2025 / 04:02 pm

Akshita Deora

सैन्य सम्मान हुआ अंतिम संस्कार (फोटो: पत्रिका)

Tragic Road Accident: झालावाड़ ज़िले के हरिगढ़-बाघेर रोड पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। भारतीय सेना में तैनात जवान जितेन्द्र सिंह हाड़ा (40) की कार अनियंत्रित होकर खाळ पर बनी पुलिया की दीवार से टकरा गई। इस हादसे में जवान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में चल रहा है।

संबंधित खबरें

छुट्टियों में गांव आया था जवान

जितेन्द्र सिंह डूंगरपुर के रहने वाले थे और इस समय अग्रसेन कॉलोनी, झालावाड़ में रह रहे थे। वे सेना में जम्मू-कश्मीर के पूंछ-रजौरी सेक्टर में तैनात थे। हाल ही में वे छुट्टियां लेकर गांव आए थे और फसल देखने के बाद झालावाड़ लौट रहे थे। रास्ते में हरिगढ़ के पास यह हादसा हो गया। भाई लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि जितेन्द्र 28 जुलाई को ड्यूटी पर वापस जाने वाले थे। परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं, जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं।

4 जुलाई को मनाया था 40वां बर्थडे

जितेन्द्र ने महज 10 दिन पहले यानी 4 जुलाई को अपना 40वां बर्थडे मनाया था। किसी को क्या पता था कि यह जन्मदिन उनका आखिरी होगा।

Jitendra Hada
मृतक सेना का जवान और क्षतिग्रस्त कार (फोटो: पत्रिका)

सैन्य सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद जवान के शव को उनके घर लाया गया। इसके बाद शहर में अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए। जवान की पार्थिव देह को तिरंगे में लपेटकर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। रोटरी क्लब मुक्तिधाम में सैनिक का अंतिम संस्कार सेना के प्रोटोकॉल के अनुसार किया गया। इस दौरान कोटा से आई सेना की टीम ने जवान को सलामी दी।

Hindi News / Jhalawar / सैन्य सम्मान से हुआ जवान का अंतिम संस्कार, 10 दिन पहले ही मनाया था 40वां बर्थडे, दर्दनाक हादसे हुई थी मौत

ट्रेंडिंग वीडियो