इस मौके पर जिला कलक्टरअजय सिंह राठौड़ ने दिलीप मालव सम्मान करते हुए कहा कि दिलीप ने पूरे विश्व में झालावाड़ की धरती को नई पहचान दिलाई है। उनकी उपलब्धि पर हम सभी के लिए गर्व की बात है। नरेंद्र नागर ने कहा दिलीप ने सम्पूर्ण धाकड़ समाज को गौरवान्वित किया है। यह पूरे समाज की ऐतिहासिक उपलब्धि है। संचालन प्रहलाद धाकड़ ने किया। खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा ने मालव के खेलों में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। कुलदीप अरोड़ा ने कहा कि धन्य है वो मां जिसने ऐसे लाल को जन्म दिया, जिसने पूरे विश्व में भारत का नाम ऊंचा किया। इस मौके पर धाकड़ महासभा,आदर्श मालव धाकड़ विकास समिति,धाकड महासभा महिला इकाई, कर्मचारी शिक्षक संघ, ओलंपिक संघ सहित कोटा, खानपुर, तारज, मोड़क, रामगंजमंडी, भवानीमंडी के साथ ही मध्यप्रदेश से भी लोग सम्मान समारोह में पहुंचे।
समारोह में बजरंग लाल मालव, शिव धाकड़, धीरज,मोहन लाल, मनोज खलोरा, कपिश खलोरा, पवन ओरा, गोपाल धाकड़, राधेश्याम धाकड़, डॉ. राजेश मालव, डॉ.सुरेश धाकड़, सत्यनारायण धाकड़, विजय मालव, आर्यन धाकड़, राम सिंह, रामकिशन नागर, संजय धाकड़, डॉ.संगीता धाकड़, प्रियंका धाकड, निर्मला मालव, प्रेम सिंह राठौड,ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल,वरिष्ठ उपाध्याय चैन सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि राजस्थान कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोश, पूर्व विधायक अनिल जैन, अलीम बेग, ओम पाठक भगवती प्रसाद, कैलाश धाकड, अविनाश मालव सहित कई लोगों ने स्वागत किया। वहीं मूर्ति चौराहे पर सोनू सहित कई लोगों ने स्वागत किया।