scriptविश्व विजेता दिलीप का झालावाड़ पहुंचने पर किया भव्य स्वागत | Patrika News
झालावाड़

विश्व विजेता दिलीप का झालावाड़ पहुंचने पर किया भव्य स्वागत

बर्मिंघम में आयोजित 21वें वल्र्ड पुलिस गेम्स 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक जीतने वाले दिलीप कुमार मालव का सोमवार को भव्य स्वागत

झालावाड़Jul 15, 2025 / 11:24 am

harisingh gurjar

-विदेश में भारत का किया नाम रोशन

झालावाड़.बर्मिंघम में आयोजित 21वें वल्र्ड पुलिस गेम्स 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक जीतने वाले दिलीप कुमार मालव का सोमवार को झालावाड़ पहुंचने पर जिलेभर के लोगों ने गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया।दिलीप मालव की इस ऐतिहासिक जीत ने न केवल जिले का बल्किे पूरे भारत का नाम रोशन किया। मालव के पैतृक गांव गुराडिया झाला से विजय जुलूस प्रारंभ हुआ, जो उनके निवास आनंद विहार होते हुए पूरे शहर में निकाला गया। जिसमें सैकड़ों मोटरसाइकिल व चौपहिया वाहनों से खेल संकुल पहुंचा। रास्ते में जगह-जगह शहरवासियों ने जोरदार स्वागत किया। संकुल में आयोजित सम्मान समारोह में जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़,धाकड महासभा भारतवर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र नागर, उपखंड अधिकारी लाडपुरा मनीषा तिवारी, खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा, राजस्थान हैपकिडो संघ अध्यक्ष कुलदीप अरोड़ा, समाजसेवी मनोज शर्मा, पूर्व सरपंच राजकुमार ओरा,सरपंच ज्ञानचंद मालव आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर जिला कलक्टरअजय सिंह राठौड़ ने दिलीप मालव सम्मान करते हुए कहा कि दिलीप ने पूरे विश्व में झालावाड़ की धरती को नई पहचान दिलाई है। उनकी उपलब्धि पर हम सभी के लिए गर्व की बात है। नरेंद्र नागर ने कहा दिलीप ने सम्पूर्ण धाकड़ समाज को गौरवान्वित किया है। यह पूरे समाज की ऐतिहासिक उपलब्धि है। संचालन प्रहलाद धाकड़ ने किया। खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा ने मालव के खेलों में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। कुलदीप अरोड़ा ने कहा कि धन्य है वो मां जिसने ऐसे लाल को जन्म दिया, जिसने पूरे विश्व में भारत का नाम ऊंचा किया। इस मौके पर धाकड़ महासभा,आदर्श मालव धाकड़ विकास समिति,धाकड महासभा महिला इकाई, कर्मचारी शिक्षक संघ, ओलंपिक संघ सहित कोटा, खानपुर, तारज, मोड़क, रामगंजमंडी, भवानीमंडी के साथ ही मध्यप्रदेश से भी लोग सम्मान समारोह में पहुंचे।
समारोह में बजरंग लाल मालव, शिव धाकड़, धीरज,मोहन लाल, मनोज खलोरा, कपिश खलोरा, पवन ओरा, गोपाल धाकड़, राधेश्याम धाकड़, डॉ. राजेश मालव, डॉ.सुरेश धाकड़, सत्यनारायण धाकड़, विजय मालव, आर्यन धाकड़, राम सिंह, रामकिशन नागर, संजय धाकड़, डॉ.संगीता धाकड़, प्रियंका धाकड, निर्मला मालव, प्रेम सिंह राठौड,ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल,वरिष्ठ उपाध्याय चैन सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि राजस्थान कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोश, पूर्व विधायक अनिल जैन, अलीम बेग, ओम पाठक भगवती प्रसाद, कैलाश धाकड, अविनाश मालव सहित कई लोगों ने स्वागत किया। वहीं मूर्ति चौराहे पर सोनू सहित कई लोगों ने स्वागत किया।

Hindi News / Jhalawar / विश्व विजेता दिलीप का झालावाड़ पहुंचने पर किया भव्य स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो