भारी बारिश के बाद पानी से निकलते वाहन। फाइल फोटो- पत्रिका
राजस्थान में मानसून पूरे परवान पर है। बारिश के चलते नदी-नाले वेग से बह रहे हैं। वहीं पहाड़ों में झरने भी चलने शुरू हो गए हैं। कई बांधों में पानी की अच्छी आवक हो चुकी है। इस बीच मौसम विभाग ने नई चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी के अनुसार आगामी दो घंटों के भीतर प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बरसात भी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान एक-दो दौर भारी बारिश का भी आ सकता है। इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यहां येलो अलर्ट जारी
वहीं बाड़मेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर के अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं तेज सतही हवा चल सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
अतिभारी बारिश की भी चेतावनी
विभाग के अनुसार आज भरतपुर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश होने की भी संभावना है। 16 जुलाई को कोटा, उदयपुर,भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भारी, अतिभारी बारिश होने की संभावना है। 17 जुलाई को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश व कहीं कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
यह वीडियो भी देखें
पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियों में 17 जुलाई से कमी दर्ज होने की प्रबल संभावना है। राजस्थान में सर्वाधिक बारिश भीलवाड़ा के बिजोलिया में 183 एमएम दर्ज की गई। मानसून की ट्रफ लाइन अब बीकानेर, उत्तरी राजस्थान के मध्य भागों पर अवदाब के केंद्र, हमीरपुर, उत्तरी झारखंड और उससे सटे दक्षिण बिहार, कोंटाई और फिर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर से होकर गुजर रही है।
Hindi News / Jaipur / Rain Alert: राजस्थान में मानसून की ट्रफ लाइन ने बदली दिशा, इन जिलों में ताबड़तोड़ बारिश की चेतावनी