इन जिलों में ‘रेड अलर्ट’
दूसरी तरफ मौसम विभाग ने बूंदी, भीलवाड़ा, अजमेर, जोधपुर और पाली जिले में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। इन जिलों में आज के दिन मूसलाधार बारिश का अनुमान है। इस बीच मौसम विभाग ने 13 जुलाई के लिए 3 जिलों और 14 जुलाई के दिन 9 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया था।16 जुलाई को पश्चिमी जिलों में बारिश का अनुमान
राजस्थान के पश्चिमी जिलों में 16 जुलाई को भी भारी बारिश का अनुमान है। इसके बाद बारिश की गतिविधियां धीमी पड़ सकती हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें तो लगभग पूरे राजस्थान में बारिश हुई है।पिछले 24 घंटे के मौसम अपडेट
पिछले 24 घंटो में राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम व कुछ स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया में 183 मिमी. दर्ज हुई।इन जगहों पर हुई सबसे अधिक बारिश
बिजोलिया (भीलवाडा) :183 मिमीभैंसरोडगढ़ (चित्तौड़गढ़) : 174 मिमी
मकराना (नागौर) : 136 मिमी
निवाई (टोंक) : 127 मिमी
मंडाना(कोटा) :117.0 मिमी
सांभर (जयपुर ) : 102 मिमी