जर्मनी-ऑस्ट्रिया से मिले हैं प्रस्ताव
जर्मनी और ऑस्ट्रिया की यूनिवर्सिटी ने भी राजस्थान के स्टार्टअप्स के साथ इनोवेशन और तकनीकी सहयोग के प्रस्ताव भेजे हुए हैं। प्राथमिकता बर्कले को दी गई थी, लेकिन अब दूसरे देशों के प्रस्तावों पर भी फोकस हो गया है। इवेंट, तकनीकी सहयोग, रिसर्च, वित्तीय संसाधनों से लेकर कई अन्य बिन्दुओं पर बातचीत चल रही है। दोनों देशों को स्टार्टअप आइडिया के लिए अपने बाजार में एक्सेस की अनुमति भी देनी है।
नई रणनीति पर काम
इस स्थिति के बाद अब डीओआइटी नई रणनीति पर भी काम कर रहा है, ताकि स्टार्टअप्स को वैकल्पिक इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म मुहैया कराया जा सके। यह होगा फायदा…
-रिसर्च लैब एक्सेस -अनुभवी टेक्निकल मेंटरशिप -ग्लोबल एक्सीलरेटर सपोर्ट -अन्तरराष्ट्रीय बाजार में स्टार्टअप्स की पहुंच -फंडिंग की उपलब्धता
फैक्ट फाइल
-6293 स्टार्टअप रजिस्टर्ड हुए हैं अब तक -1005 करोड़ रुपए का निवेश कर चुके स्टार्टअप्स में -40301 युवाओं को रोजगार मिला -105373 बच्चे जुड़ चुके हैं अभी तक