scriptBullet Train: राजस्थान के इन 7 जिले और 335 गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, जयपुर-उदयपुर सहित होंगे ये 9 स्टेशन | Delhi-Ahmedabad Bullet Train to pass Rajasthan these 7 district and 335 village build 9 stations | Patrika News
जयपुर

Bullet Train: राजस्थान के इन 7 जिले और 335 गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, जयपुर-उदयपुर सहित होंगे ये 9 स्टेशन

Bullet Train in Rajasthan: दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का रूट 875​ किलोमीटर लंबा होगा। बुलेट ट्रेन राजस्थान के 7 जिले और 335 गांवों से गुजरेगी। कुल 11 में से राजस्थान में 9 स्टेशन होंगे।

जयपुरJul 13, 2025 / 08:11 pm

Santosh Trivedi

bullet train in rajasthan

Image: AI Generated

Bullet Train in Rajasthan: अगले कुछ साल में राजस्थान में बुलेट ट्रेन चलने का सपना हकीकत में बदल सकता है। ​दिल्ली से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन परियोजना की डीपीआर तैयार हो चुकी है। अब केंद्र सरकार से इसकी मंजूरी मिलने की प्रतीक्षा है। दिल्ली से अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर राजस्थान के सात जिलों से होकर गुजरेगा। दिल्ली से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलने के बाद दोनों शहरों का सफर 14 घंटे की जगह केवल 3 से चार घंटे रह जाएगा। दिल्ली-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर 875​ किलोमीटर लंबा होगा।

संबंधित खबरें

बुलेट ट्रेन से राजस्थान के पर्यटन को लगेंगे पंख

राजस्थान पर्यटन
दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन पर्यटन की दृष्टि से अहम सभी शहरों को कनेक्ट करेंगी। इससे राजस्थान के पर्यटन को भी पंख लगेंगे। 875​ लंबे ट्रेन रूट में से 657 किलोमीटर की दूरी राजस्थान में होगी। ट्रेन राजस्थान के 7 जिलों अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर जिले से गुजरेगी। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार दिल्ली से अहमदाबाद के बीच इस रूट पर कुल 11 स्टेशन बनाने की योजना है, जिसमें से राजस्थान में 9 स्टेशन होंगे। इनमें जयपुर, अजमेर, बहरोड, शाहजहांपुर, विजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और खेरवाड़ा होगा।

350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी ट्रेन

आम लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी इस ट्रेन का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इसे शुरू होने से दिल्ली या गुजरात से आने वाले पर्यटक काफी कम समय में अपने गंतव्यस्थल तक पहुंच सकेंगे। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। दिल्ली से अहमदाबाद के बीच ट्रेन कई सुरंग, ब्रिज और पहाड़ी इलाकों से गुजरेगी। बीच में देश की 5 प्रमुख नदी भी आएंगी।

राजस्थान के 335 गांवों से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन

rajasthan-map
दिल्ली में द्वारका सेक्टर 21 से शुरू होने वाली दिल्ली-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल लाइन राजस्थान के सात जिलों के 335 गांवों से होकर गुजरेगी, जो यात्रियों को राज्य की समृद्ध विरासत की जानकारी प्रदान करेगी। यह ट्रेन ट्रैवल डेस्टिनेशन जयपुर, अजमेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगी। माना जा रहा है कि इस ट्रेन के शुरू होने से क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।

जोधपुर बुलेट ट्रेन कॉरिडोर में शामिल नहीं

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार दिल्ली-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए एक व्यापक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है। पर्यटन के लिए मशहूर जोधपुर शहर हाई-स्पीड रेल कनेक्टिविटी की उम्मीद लंबे समय से लगाए बैठा था, लेकिन इसे अहमदाबाद-दिल्ली बुलेट ट्रेन कॉरिडोर में शामिल नहीं किया गया है। जोधपुर रेलवे डिवीजन में हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक तैयार किया जा रहा है, जहां भविष्य में बुलेट ट्रेन का ट्रायल भी होगा।

राजस्थान में होगा भारत की पहली बुलेट ट्रेन का ट्रायल

train trial
राजस्थान में भारत की पहली बुलेट ट्रेन का ट्रायल होगा। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की देखरेख में गुढ़ा साल्ट से ठठाना मिठड़ी के बीच 60 किलोमीटर लंबा देश का पहला समर्पित रेल ट्रायल ट्रैक तैयार किया जा रहा है। इस ट्रैक की खास बात यह है कि यहां 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक हाई-स्पीड ट्रेन, रेगुलर पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ियों का ट्रायल किया जा सकेगा। देश में अभी तक कोई समर्पित ट्रायल ट्रैक नहीं था। इसलिए नए डिब्बों, इंजन या मालगाड़ी वैगनों के ट्रायल रेगुलर ऑपरेशनल ट्रैकों पर ही होते थे, जिससे कई बार सामान्य यातायात भी प्रभावित होता था। यह ट्रेक लगभग तैयार है।

Hindi News / Jaipur / Bullet Train: राजस्थान के इन 7 जिले और 335 गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, जयपुर-उदयपुर सहित होंगे ये 9 स्टेशन

ट्रेंडिंग वीडियो