scriptबेटी की सगाई से एक दिन पहले पिता की मौत, परिवार में पसरा मातम… | mp news day before daughter engagement father died in road accident | Patrika News
ग्वालियर

बेटी की सगाई से एक दिन पहले पिता की मौत, परिवार में पसरा मातम…

mp news: होटल में सब्जी लेने जाते वक्त ट्रक ने मारी टक्कर, एक के बाद एक तीन ट्रकों ने कुचला…।

ग्वालियरJul 15, 2025 / 07:43 pm

Shailendra Sharma

gwalior

प्रतीकात्मक तस्वीर। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बेटी की सगाई से एक दिन पहले पिता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। पिता होटल से सब्जी लेने के लिए जा रहा था तभी रास्ते में ट्रक ने उसे टक्कर मार दी । टक्कर लगने से वो सड़क पर ही गिर गया और तभी एक के बाद एक तीन ट्रक उसके दोनों पैरों के ऊपर से गुजर गए। हादसे में बुरी तरह से घायल पिता को अस्पताल पहुंचा गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बेटी की सगाई से एक दिन पहले पिता की मौत की मौत होने से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

दो ट्रकों ने रौंदा, सड़क पर चिपके पैर


ग्वालियर के एबी रोड पर रामद्वारा के पास हुए हादसे में 47 वर्षीय देवेंद्र जाटव गंभीर रूप से घायल हुए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया गया है कि देवेन्द्र घर से होटल से सब्जी लाने की बात कहकर निकले थे तभी लक्ष्मीगंज पुलिया के पास एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वो सड़क पर गिर गए। रिमझिम बारिश में लगातार दो ट्रक देवेंद्र के ऊपर से गुजर गए। उनके दोनों पैर सड़क से चिपक गए थे । घायल हालत में उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। देवेन्द्र ग्वालियर के गोल पहाड़िया की नवग्रह कॉलोनी में रहते थे।

बेटी की सगाई से एक दिन पहले मौत


देवेन्द्र के भाई गजेन्द्र ने बताया कि हादसे में भाई के पैर बुरी तरह से जख्मी हुए थे और रोड पर चिपक गए थे लेकिन उनकी सांसें चल रही थीं। अस्पताल में भर्ती कराया जहां सोमवार को मौत हो गई। मंगलवार को देवेन्द्र की दो बेटियां और एक बेटा है जिनमें से बड़ी बेटी की मंगलवार को सगाई होने वाली थी। देवेंद्र कलर-पुट्टी का ठेका लेकर काम करते थे। हादसा का एक शराब दुकान के सीसीटीवी में भी कैद हुआ है पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

Hindi News / Gwalior / बेटी की सगाई से एक दिन पहले पिता की मौत, परिवार में पसरा मातम…

ट्रेंडिंग वीडियो