दो ट्रकों ने रौंदा, सड़क पर चिपके पैर
ग्वालियर के एबी रोड पर रामद्वारा के पास हुए हादसे में 47 वर्षीय देवेंद्र जाटव गंभीर रूप से घायल हुए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया गया है कि देवेन्द्र घर से होटल से सब्जी लाने की बात कहकर निकले थे तभी लक्ष्मीगंज पुलिया के पास एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वो सड़क पर गिर गए। रिमझिम बारिश में लगातार दो ट्रक देवेंद्र के ऊपर से गुजर गए। उनके दोनों पैर सड़क से चिपक गए थे । घायल हालत में उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। देवेन्द्र ग्वालियर के गोल पहाड़िया की नवग्रह कॉलोनी में रहते थे।
बेटी की सगाई से एक दिन पहले मौत
देवेन्द्र के भाई गजेन्द्र ने बताया कि हादसे में भाई के पैर बुरी तरह से जख्मी हुए थे और रोड पर चिपक गए थे लेकिन उनकी सांसें चल रही थीं। अस्पताल में भर्ती कराया जहां सोमवार को मौत हो गई। मंगलवार को देवेन्द्र की दो बेटियां और एक बेटा है जिनमें से बड़ी बेटी की मंगलवार को सगाई होने वाली थी। देवेंद्र कलर-पुट्टी का ठेका लेकर काम करते थे। हादसा का एक शराब दुकान के सीसीटीवी में भी कैद हुआ है पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।