प्रदेश से इन स्थानों का किया है चयन
पर्यटन विकास निगम के अफसरों के अनुसार ग्वालियर के होटल तानसेन रेजीडेंसी और तिघरा स्थित बोट क्लब के साथ ही शिवपुरी के होटल टूरिस्ट विलेज, कान्हा सफारी लॉज मुक्की, पचमढ़ी के होटल, सतपुड़ा, खजुराहो में होटल झंकार, आइलैंड रिजॉर्ट कटनी, होटल सुरबहार मैहर खजुराहो, विंध्य रिट्रीट रीवा सहित प्रदेशभर के 50 स्थानों का चयन किया गया है।
ईवी वाहनों को बढ़ावा देने के लिए बनाया प्रस्ताव
मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अफसरों ने बताया कि प्रदेशभर में कई पर्यटन स्थल हैं और हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। चूंकि अब लोगों के पास इलेक्ट्रॉनिक दोपहिया व चार पहिया वाहन भी उपलब्ध हैं। ऐसे में वे घूमने-फिरने के लिए ईवी वाहनों का ही उपयोग करते हैं। वैसे शहर में तो ईवी वाहनों को चार्ज करने की सुविधा मिल जाती है, लेकिन अभी तक पर्यटन विकास निगम के होटल, रिजॉर्ट, बोट क्लब व पर्यटक वाले स्थलों पर यह सुविधा मौजूद नहीं है। ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विकास निगम ने यह प्रस्ताव तैयार किया है और इसके टेंडर भी लगाए गए है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तिघरा बोट क्लब व होटल तानसेन के साथ ही 50 पर्यटक वाले स्थानों पर आने वाले पर्यटकों के लिए इलेक्ट्रिक सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इन स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन पीपीपी मोड पर लगाए जाएंगे, जिससे यहां आने वाले सैलानी अपने ईवी वाहनों को चार्ज कर सकें। इसके लिए टेंडर भी जारी किए है।– संदेश यशलाहा, जनरल मैनेजर, मप्र पर्यटन विकास निगम