ये थी पुरानी व्यवस्था
पुरानी व्यवस्था में यात्री को वेटिंग की स्थिति में चार घंटे पहले सीट की जानकारी मिली थी। ऐसे में तड़के चलने वाली ट्रेनों का चार्ट आधी रात को बनकर तैयार होता था। लिहाजा यात्री को पूरी रात जागकर अपनी सीट कन्फर्म होने का इंतजार करना पड़ता था। लेकिन नई व्यवस्था से यात्रियों की यह परेशानी खत्म हो जाएगी।
रेल को डिब्बों और इंजन में लगाए जाएंगे सीसीटीवी
दिल्ली. ट्रेनों के यात्री डिब्बों और इंजन में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। रेलवे ने पायलट प्रोजेक्ट के अच्छे नतीजे आने के बाद यह फैसला लिया है। इससे ट्रेनों में चोरी व अपराधों पर अंकुश लगेगा। कैमरों से 100 किमी प्रति घंटे की गति और कम रोशनी में भी अच्छे फुटेज उपलब्ध कराए जा सकेंगे। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने 74,000 डिब्बों व 15 हजार इंजनों में कैमरे लगाने की अनुमति दे दी है। प्रत्येक कोच में 4 डोम सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही डिब्बों के प्रत्येक प्रवेश मार्ग पर 2 व लोकोमोटिव में 6 सीसीटीवी कैमरे होंगे।
ये भी पढ़े: नर्मदा की धार से शंकर, अब कम होती जा रही है प्राकृतिक शिवलिंग की संख्या, दुनिया में है डिमांड