Bihar Police Exam Guideline: परीक्षा में शामिल होने के जरुरी दिशा-निर्देश
रिपोर्टिंग समयअभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 9:30 बजे तक पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार 10:30 बजे बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस) बायोमेट्रिक पहचान अनिवार्य
सभी उम्मीदवारों के दोनों हाथों के अंगूठे का निशान बायोमेट्रिक मशीन से लिया जाएगा। यह प्रक्रिया सीसीटीवी निगरानी में होगी और मुख्यालय में लाइव फीड के माध्यम से देखी जाएगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान भी बायोमेट्रिक मिलान किया जाएगा।
मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स या किसी भी प्रकार की अतिरिक्त लेखन सामग्री को केंद्र में लाना वर्जित रहेगा। एंट्री से पहले सभी अभ्यर्थियों की गहन जांच की जाएगी।
Bihar Police Exam: अन्य जरुरी गाइडलाइन
पेन और पेंसिलअभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में पेन या पेंसिल लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी आवश्यक सामग्री परीक्षा कक्ष में ही उपलब्ध कराई जाएगी। केवल वही पेन उपयोग में लाना होगा जो परीक्षा केंद्र द्वारा दिया जाएगा।
हर परीक्षा केंद्र पर 5जी और वाई-फाई नेटवर्क को अवरुद्ध करने के लिए जैमर लगाए जाएंगे। जिलाधिकारियों को परीक्षा संयोजक और पुलिस अधीक्षकों को सह-संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।