scriptSIDBI Vacancy 2025: सिडबी में ग्रेड ए और ग्रेड बी अफसर के पद पर निकली भर्ती, जान लें योग्यता सहित अन्य जरुरी डिटेल्स | SIDBI Vacancy 2025 Recruitment for the post of Grade A and Grade B Officer in SIDBI salary of SIDBI Vacancy | Patrika News
शिक्षा

SIDBI Vacancy 2025: सिडबी में ग्रेड ए और ग्रेड बी अफसर के पद पर निकली भर्ती, जान लें योग्यता सहित अन्य जरुरी डिटेल्स

SIDBI Vacancy 2025: उम्मीदवार के पास कॉमर्स, इकनॉमिक्स, मैथ्स, स्टैटिस्टिक्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

भारतJul 15, 2025 / 04:45 pm

Anurag Animesh

SIDBI Vacancy 2025

SIDBI Vacancy 2025(Image-Freepik)

SIDBI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर सामने आ गया है। स्मॉल इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (SIDBI) ने ग्रेड ‘A’ और ‘B’ पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। कुल 76 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 11 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर किया जा सकता है।

संबंधित खबरें

SIDBI Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान की शुरुआत: 14 जुलाई 2025
आवेदन और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 11 अगस्त 2025
आयु की गणना की कट-ऑफ तिथि: 14 जुलाई 2025
योग्यता और अनुभव की गणना की अंतिम तिथि: 11 अगस्त 2025
प्रथम चरण की ऑनलाइन परीक्षा (Phase I): 6 सितंबर 2025 (संभावित)
द्वितीय चरण की ऑनलाइन परीक्षा (Phase II): 4 अक्टूबर 2025 (संभावित)
साक्षात्कार (इंटरव्यू): नवंबर 2025 (संभावित)

SIDBI Vacancy 2025: इन पदों पर होनी है भर्ती

पद का नामरिक्तियां
असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड A (जनरल)50
मैनेजर ग्रेड B (जनरल)11
मैनेजर ग्रेड B (लीगल)08
मैनेजर (सूचना प्रौद्योगिकी)07
कुल पद76

SIDBI Vacancy 2025: इतनी मिलेगी सैलरी


असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड A: प्रारंभिक वेतनमान ₹44,500 से शुरू होकर 17 वर्षों में ₹89,150 तक जा सकता है। कुल अनुमानित मासिक वेतन लगभग ₹1,00,000 है।
मैनेजर ग्रेड B (जनरल और स्पेशलिस्ट स्ट्रीम): प्रारंभिक वेतन ₹55,200 से शुरू होकर 16 वर्षों में ₹99,750 तक बढ़ सकता है। कुल अनुमानित मासिक वेतन लगभग ₹1,15,000 है। इस भर्ती में आवेदन के लिए अनुसूचित जाति/जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवार को 175 रूपये देने होंगे। वहीं अन्य सभी वर्ग को 1100 रूपये देने होंगे।

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव

असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड A
उम्मीदवार के पास कॉमर्स, इकनॉमिक्स, मैथ्स, स्टैटिस्टिक्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, CS, CA, MBA या PGDM डिग्रीधारक भी योग्य हैं।
मैनेजर ग्रेड B
किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री में न्यूनतम 60% अंक अनिवार्य हैं। इसके साथ ही कम से कम 5 वर्षों का कार्य अनुभव होना चाहिए।

Hindi News / Education News / SIDBI Vacancy 2025: सिडबी में ग्रेड ए और ग्रेड बी अफसर के पद पर निकली भर्ती, जान लें योग्यता सहित अन्य जरुरी डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो