विश्वकर्मापुरम निवासी महेंद्र सिंह, जो कि एक प्रतिष्ठित आलू व्यापारी हैं, रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे जोनल पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। वह मुख्य मार्ग पर टहल रहे थे, तभी बाइक सवार दो युवकों ने उनके गले से अचानक झपट्टा मारकर करीब 10 लाख रुपये की सोने की चेन तोड़ ली और मौके से फरार हो गए। महेंद्र सिंह लुटे जाने से स्तब्ध रह गए। उन्होंने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद पार्क में मौजूद अन्य लोग भी मदद के लिए दौड़े।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो बाइक सवार लुटेरों की तस्वीरें सामने आ गईं। फुटेज के आधार पर बाइक का नंबर ट्रेस किया गया और पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर ली। जब पुलिस ने लोकेशन ट्रैक कर उन्हें घेरा, उस वक्त दोनों आरोपी आईफोन 16 खरीदने के लिए जा रहे थे। उन्हें शुक्रवार रात को मौके से गिरतार कर लिया गया।
पूछताछ में दोनों छात्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले वे पार्क में घूमने गए थे। वहां उन्होंने व्यापारी को भारी भरकम सोने की चेन पहने हुए देखा। तभी उनके मन में चेन लूटने और उससे मिले पैसों से आईफोन खरीदने का विचार आया। इसके बाद दोनों ने व्यापारी की दिनचर्या पर नजर रखनी शुरू कर दी और मौके का इंतजार करते हुए शुक्रवार सुबह लूट की घटना को अंजाम दे डाला।लूट के बाद दोनों आरोपी सीधे अपने एक रिश्ते के मामा जिसका नाम प्रवेश है निवासी उखर्रा थाना सदर के पास पहुंचे और चेन को बेचने के लिए कहा। मामा ने भी हिस्सेदारी तय कर ली और एक स्थानीय सुनार को चेन 2.70 लाख रुपये में बेच दी।
रकम मिलते ही दोनों छात्र आईफोन खरीदने निकल पड़े लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों किशोरों में एक 10वीं और दूसरा 11वीं कक्षा में पढ़ता है। दोनों आपस में दोस्त हैं और पहली बार अपराध में शामिल हुए हैं। हालांकि उनकी योजना और उसे अंजाम देने का तरीका पुलिस के लिए भी चौंकाने वाला था। दोनों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। वहीं, चेन खरीदने वाले सुनार की तलाश के लिए पुलिस की विशेष टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने मामा की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है और जल्द ही उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।