scriptसांसद निरीक्षण करने पहुंचे, नहीं आए रेलवे इंजीनियर | MP arrived for inspection, railway engineer did not come | Patrika News
धौलपुर

सांसद निरीक्षण करने पहुंचे, नहीं आए रेलवे इंजीनियर

क्षेत्रीय सांसद भजनलाल जाटव ने रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन नवीन स्टेशन भवन भवन निरीक्षण करने पहुंचे। सांसद पहुंचे तो मौके पर आगरा मंडल के सीनियर रेलवे इंजीनियर नदारद थे। सांसद ने पूछा तो मौके पर मौजूद स्टाफ बगले झांकता दिखा। जिस पर सांसद ने खासी नाराजगी जताई। सांसद ने निरीक्षण के दौरान इमारत में घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया।

धौलपुरJul 10, 2025 / 06:56 pm

Naresh

सांसद निरीक्षण करने पहुंचे, नहीं आए रेलवे इंजीनियर MP arrived for inspection, railway engineer did not come
– आरोप- निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग, हो रहा घालमेल

– रेलवे स्टेशन के नवीन भवन के निर्माण कार्यों का लेने पहुंचे थे जायजा

– सर्किट हाउस में की जनसुनवाई

धौलपुर. क्षेत्रीय सांसद भजनलाल जाटव ने रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन नवीन स्टेशन भवन भवन निरीक्षण करने पहुंचे। सांसद पहुंचे तो मौके पर आगरा मंडल के सीनियर रेलवे इंजीनियर नदारद थे। सांसद ने पूछा तो मौके पर मौजूद स्टाफ बगले झांकता दिखा। जिस पर सांसद ने खासी नाराजगी जताई। सांसद ने निरीक्षण के दौरान इमारत में घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार के पैसे को बर्बाद किया जा रहा है। निर्माण कार्य में घालमेल हो रहा है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमिताओं की रिपोर्ट वह रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से करेंगे। साथ ही कमेटी बनवाकर जांच करवाई जाएगी। सांसद ने कहा कि सरकार पैसा खर्च कर रही है लेकिन स्थानीय मंडल के रेल अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। सांसद ने कहा कि निर्माणाधीन भवन के निरीक्षण को लेकर पूर्व में अवगत कराया था लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदारी अधिकारी नहीं है।
सांसद ने नवीन रेलवे भवन का निरीक्षण करते हुए मौके पर अधिकारियों को खामियां गिनाते हुए नाराजगी जताई। सांसद ने कहा कि इमारत में फर्श का लेब सही नहीं है। साथ ही घटिया सामग्री उपयोग में लाई जा रही है। सीढिय़ां सही नहीं है, जल्दबाजी में यात्री गिर सकता है। साथ ही बरसात के दौरान पानी भर सकता है। सांसद ने कहा कि सैनेट का कार्य अभी तक नहीं हुआ है जबकि बिल्डिंग तैयार होने वाली है। मैनहाल तक पानी कैसे जाएगा पता ही नहीं। उन्होंने कहा कि टायलेट में पाइप तक नहीं लगे हैं। जीआई पाइप नहीं लगाया गया। उन्होंने निर्माण कार्य में खासी नाराजगी जताई। फर्श के ग्रेनाइट पर भी वह नाखुश दिखे। सांसद ने रेलवे अधिकारियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कामकाज की उन्हें भी जानकारी है, वह भी राजस्थान सरकार में छोटे मोटे पद पर रह चुके हैं।
रेलवे प्रोजक्ट कार्य किसने रुकवाया सभी को पता…

सांसद ने कहा कि सरमथुरा रेलवे लाइन का कार्य तेजी से चल रहा है। कहा कि पहले कार्य ठप हो गया था। उन्होंने कहा कि पहले कार्य किसने बंद कराया, यह सभी को पता है। उन्होंने कहा कि वह नाम नहीं लेना चाहते हैं। सांसद ने रेलवे प्रोजक्ट 2012 का स्वीकृत था। शिलान्यास होने के बाद कार्य नहीं हो पाया। लेकिन आज छह माह में कार्य पूर्ण हो जाएगा। कहा कि द्वितीय चरण की डीपीआर बन रही है। जिसके बाद वित्तीय स्वीकृति होने पर कार्य शुरू हो जाएगा।
सर्विस लेन का ड्रेनेज सिस्टम में होगा सुधार

सांसद जाटव ने बताया कि राष्ट्रीय राज्यमार्ग 44 के अंतर्गत मचकुंड चौराहे पर 60 मीटर फ्लाईओवर बनेगा। जिसकी निर्माण लागत लगभग 25 करोड़ तथा सदर थाने के समीप एक वीयूपी बनेगा, जिस पर करीब 17 करोड़ रुपए का बजट आएगा। कहा कि धौलपुर शहर में 12 किलोमीटर सर्विस रोड दोनों ओर पर सीसी रोड एवं ड्रेनेज निर्माण का होगा। जिसकी लागत लगभग 12 करोड़ आएगी, जो मंजूर हो चुके हैं। सांसद ने बताया कि वाया करौली जयपुर से आते समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। उसके लिए करौली बाइपास का लगभग 300 करोड़ की लागत से निर्माण होगा। धौलपुर एवं करौली की जनता को इसका लाभ मिलेगा।
सरकार समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं

सांसद ने कहा कि शहर का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से चौपट है। अधिकारियों ने समय रहते ध्यान नहीं दिया। कॉलोनियां कट गई लेकिन नाले नहीं बने और अब लोग परेशान हैं। शहर में क्षतिग्रस्त सडक़ों से आमजन परेशान है। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। सांसद ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार का ध्यान आमजन की समस्यायों के प्रति गंभीर नहीं है, सरकार को आमजन की बुनियादी जरूरतों को पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जल निकासी के लिए प्रयास किए हैं वह काफी नहीं है। पानी सही तरीके से निकल सके इसके लिए रेलवे मंत्रालय से बात करेंगे। सांसद ने जनसुनवाई में लोगों ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपे। इस मौके पर कांगे्रस जिलाध्यक्ष पं.साकेत बिहारी शर्मा, पूर्व अध्यक्ष पंडित दुर्गा दत्त शास्त्री ने भी समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर संगठन महासचिव धनेश जैन, जिला एस सी विभाग अध्यक्ष दर्शन लाल, रविन्द्र मौर्य, सरपंच राम लखन मीणा, सेवादल अध्यक्ष समृद्धि दीक्षित, सरपंच राजेश मीणा, सरपंच राजेश सिकरवार, सुलेमान फारुकी, नाहर सिंह, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष सिब्बू लोधा, सेवादल बाड़ी अध्यक्ष शबनम खान, सेवादल प्रभारी रोशनी शिवहरे, जिला उपाध्यक्ष अविनाश शास्त्री, पार्षद सद्दाम खान, जीतू कंसाना, श्यामू पंडित, लोकेंद्र आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Dholpur / सांसद निरीक्षण करने पहुंचे, नहीं आए रेलवे इंजीनियर

ट्रेंडिंग वीडियो