scriptGold Rate Today: रिस्की एसेट्स से पैसा निकाल सोने में लगा रहे निवेशक, बढ़ गए भाव, उधर चांदी में क्यों हो रही मुनाफावसूली? | Gold Rate today rise as tariff tensions increase silver falls on profit booking | Patrika News
कारोबार

Gold Rate Today: रिस्की एसेट्स से पैसा निकाल सोने में लगा रहे निवेशक, बढ़ गए भाव, उधर चांदी में क्यों हो रही मुनाफावसूली?

Gold Rate Today: सेफ हेवन एसेट के रूप में सोने के मजबूत होने से इस कीमती धातु के भाव आज बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है।

भारतJul 15, 2025 / 11:02 am

Pawan Jayaswal

Gold Rate today

डिमांड बढ़ने से सोने में तेजी देखने को मिल रही है। (PC: Pixabay)

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में मंगलवार को तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हाल ही में कई देशों पर नई टैरिफ रेट्स की घोषणा के बाद निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। ट्रेड वॉर बढ़ने की आशंका से निवेशक रिस्की एसेट्स से अपना पैसा निकाल रहे हैं और गोल्ड जैसे सेफ हेवन एसेट्स में निवेश कर रहे हैं। इससे सोने की डिमांड बढ़ रही है। घरेलू वायदा बाजार में भी मंगलवार को सोना बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में सोने का भाव 0.19 फीसदी या 190 रुपये की बढ़त के साथ 97,965 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

चांदी में आई गिरावट

चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखी जा रही है। इस कीमती धातु में ऑल टाइम हाई लेवल पर मुफावसूली देखी गई है। चांदी की कीमत सोमवार को 1,15,136 रुपये प्रति किलोग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई थी। जिन निवेशकों ने लंबे समय तक चांदी में पैसा लगाया हुआ था, वे अब अपना कुछ निवेश बेचकर प्रॉफिट बुक कर रहे हैं। उच्चतम स्तर पर निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली करने से आज चांदी के भाव गिर गए हैं। मंगलवार सुबह एमसीएक्स एक्सचेंज पर चांदी का भाव 0.40 फीसदी या 453 रुपये की गिरावट के साथ 1,12,483 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखा।

सोने का वैश्विक भाव

सोने की वैश्विक कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार सुबह कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक भाव 0.32 फीसदी या 10.80 डॉलर की बढ़त के साथ 3,369.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, गोल्ड स्पॉट 0.50 फीसदी या 16.80 डॉलर की बढ़त के साथ 3,360.31 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

चांदी का वैश्विक भाव

चांदी की वैश्विक कीमतों की बात करें, तो कॉमेक्स पर चांदी 0.68 फीसदी या 0.26 डॉलर की गिरावट के साथ 38.48 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी। वहीं, सिल्वर स्पॉट 0.22 फीसदी या 0.08 डॉलर की बढ़त के साथ 38.22 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

क्या हैं प्राइस टार्गेट्स?

केडिया एडवाइजरी के एमडी अजय केडिया के अनुसार, चांदी में 1,18,600 के लेवल पर रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। उन्होंने बताया कि साल 2025 के आखिर तक चांदी की कीमतें 1,30,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा सकती हैं। वहीं, एक्सपर्ट्स सोने की कीमतों के लिए अगला टार्गेट 99,900 रुपये प्रति 10 ग्राम बता रहे हैं।

Hindi News / Business / Gold Rate Today: रिस्की एसेट्स से पैसा निकाल सोने में लगा रहे निवेशक, बढ़ गए भाव, उधर चांदी में क्यों हो रही मुनाफावसूली?

ट्रेंडिंग वीडियो