scriptना बल्ब जला, ना पंखा घूमा…फिर भी आया 1.26 लाख का बिल, उपभोक्ता को बिजली नहीं, बिल का लगा झटका | No electricity, bill shock: Not even a single bulb was lit but still a bill of Rs 1.26 lakh came | Patrika News
बस्सी

ना बल्ब जला, ना पंखा घूमा…फिर भी आया 1.26 लाख का बिल, उपभोक्ता को बिजली नहीं, बिल का लगा झटका

स्मार्ट मीटर का ‘ओवर स्मार्ट’ कारनामा: सूने मकान में टिमटिमाई स्मार्ट मीटर की बत्ती, बिल देख उपभोक्ता के उड़े होश, कार्यालय में दर्ज कराई शिकायत

बस्सीJul 15, 2025 / 05:12 pm

vinod sharma

Electricity bill

उपभोक्ता को बिजली नहीं, बिल का लगा झटका

ना बल्ब जला, ना पंखा घूमा… फिर भी बिजली का बिल आया ऐसा कि आंखें फटी की फटी रह गईं! जोबनेर में एक सूने पड़े घर का स्मार्ट मीटर इतना ‘स्मार्ट’ निकला कि बिना इस्तेमाल के ही 1.26 लाख रुपए का बिल थमा दिया। घर खाली, रीडिंग शून्य, लेकिन मीटर की गिनती हजारों यूनिट में! अब उपभोक्ता परेशान हैं और मीटर की स्मार्टनेस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
सूने मकान में टिमटिमाई स्मार्ट मीटर की बत्ती
जयपुर जिले के जोबनेर क्षेत्र में हाल ही में विद्युत वितरण निगम की ओर से हर घर में पुराने मीटर को बदलकर नया स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है लेकिन ये मीटर बिजली बिल बढ़ाने के लिए ओवर स्मार्ट तरीके से काम कर रहा है। बिजली के स्मार्ट मीटर का टिमटिमाने का एक महीने का बिल एक लाख छब्बीस हजार दो सौ छियानवे रुपए आया तो उपभोक्ता के होश उड़ गए। जानकारी अनुसार जोबनेर के सराय मोहल्ला निवासी अमीरुद्दीन रंगरेज को जब स्मार्ट मीटर बदलने के बाद पहला बिल मिला तो झटका लगा। एक माह का बिजली बिल एक लाख छब्बीस हजार दो सौ छियानवे रुपए आया है। कुल उपभोग 14422 यूनिट दर्शाया गया है।
परिवार जयपुर में रहता है, 6 माह से रीडिंग थी शून्य
मजे की बात यह है कि अमीरुद्दीन परिवार जयपुर में रहता है और जोबनेर का घर सूना पड़ा है। ऐसे में लाखों रुपए का बिल एक तरफ जहां अमीरुद्दीन का दर्द बढ़ा रहा है वहीं जो लोग स्मार्ट मीटर लगा चुके हैं उनकी भी धड़कनें बढ़ा रहा है। अमीरुद्दीन ने बताया कि उनका परिवार लंबे समय से जयपुर में है। पिछले 6 महीने के मीटर की रीडिंग भी शून्य आ रही थी। लेकिन वह प्रत्येक माह लगभग 153 रुपए जमा करवा रहे थे।
सिर्फ मीटर के अंदर लगी लाइट टिमटिमाती है
अभी कुछ दिन पहले ही पुराना मीटर बदलकर उनके घर स्मार्ट मीटर लगा दिया गया। जिस घर में एक बल्ब भी नहीं जल रहा, उसका बिल लाखों में आ रहे हैं तो ये मीटर लोगों की नींद हराम कर देंगे। अमीरुद्दीन ने बताया कि मीटर के अंदर लगी लाइट टिमटिमाने का बिल इतना आ रहा है तो फिर उपभोग का कितना आएगा। हालांकि उपभोक्ता ने विद्युत निगम के कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
समस्या का निदान कराएंगे
जब लाखों का बिल लेकर उपभोक्ता ने शिकायत दर्ज कराई तो विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता हरलाल बूरी ने बताया कि तकनीकी की समस्या के कारण ऐसा हो सकता है। समस्या के निदान के प्रयास किए जा रहे हैं।

Hindi News / Bassi / ना बल्ब जला, ना पंखा घूमा…फिर भी आया 1.26 लाख का बिल, उपभोक्ता को बिजली नहीं, बिल का लगा झटका

ट्रेंडिंग वीडियो