Heavy Rain in Ajmer: अजमेर जिले में रविवार को इंद्रदेव मेहरबान रहे। घनघोर घटाएं दोपहर में झमाझम बरसी। करीब पौन घंटे की बरसात से सड़कों-चौराहों पर तेज रफ्तार से पानी उफन पड़ा। कई जगह बाहरी इलाकों और निचली बस्तियों में गलियों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने शाम 5.30 बजे 50 मिलीमीटर ( दो इंच) बरसात दर्ज की। अधिकतम तापमान 33.0 और न्यूनतम 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम केन्द्र ने अजमेर सहित 14 जिलों में 15 जुलाई को अतिभारी बारिश होने की संभावना जताई है।
सुबह से मंडराती घटाएं दोपहर 2.30 बजे से झमाझम बरसीं। करीब 3.20 बजे तक जमकर बरसात हुई। वैशाली नगर, पंचशील, शास्त्री नगर, गुलाबबाड़ी, नाका मदार, आदर्श नगर नसीराबाद रोड, ब्यावर रोड, नाका मदार, चंदवरदायी नगर, रामगंज, अजय नगर, तारागढ़, फायसागर और आसपास के इलाकों में पानी भर गया।
भवनों-सड़कों पर भरा पानी
रेलवे स्टेशन, सावित्री चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड, मेयो लिंक रोड, राजा साईकिल, शास्त्री नगर, पंचशील, केसरगंज, मदन गोपाल मार्ग, रामगंज, सम्राट अशोक उद्यान-जयपुर रोड और क्षेत्रों में पानी सड़कों पर भर गया। इसी तरह ऋषि घाटी, बाबूगढ़ से बहता पानी गंज सर्किल अैार सुभाष उद्यान के सामने भर गया। पुरानी मंडी, दरगाह बाजार-नला बाजार में भी पानी का बहाव तेज रहा। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, सिविल लाइंस, टोडरमल मार्ग, बजरंगगढ़ पर भी यही हाल नजर आया।
पानी का तेज बहाव
मार्टिंडल ब्रिज की तीसरी भुजा के नीचे, स्टेशन रोड-मदार गेट, क्लाक टॉवर से गांधी भवन पर भी पानी नजर आया। रोडवेज बस स्टैंड, गुलाबबाड़ी, जयपुर रोड पर कांकरदा भूणाबाय, बंद्या गांव, घूघरा घाटी और आसपास के इलाकों में पहाड़ी से पानी बहता रहा।
उफने नाले और नालियां
शहर भर में अंदरूनी और बाहरी इलाकों में घरों और पहाड़ी इलाकों से बहता पानी नालों के सहारे आनासागर में पहुंचा। काजी का नाला, आंतेड़ का नाला, वैशाली नगर, जवाहर नगर, औंकार नगर, तोपदड़ा नाला, एस्केप चैनल और अन्य क्षेत्रों के नाले में पानी का बहाव तेज बहा। कई जगह पानी भरने से वाहन चालकों और राहगीरों को पेड़ों और दुकानों के नीचे रुकना पड़ा। बारिश और सड़कों पर पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई।
नगर निगम के दावे फेल
नगर निगम के बारिश पूर्व प्रमुख और इनसे जुड़े नालों की सफाई के दावे खोखले नजर आए। पानी नालों में बहने के बजाय सीधा सड़कों-गलियों में हिलोरें मारता रहा। कई जगह मड पंप लगाए गए।
मूसलाधार बारिश से जलाशयों में आया पानी
उधर, नाहरपुरा कस्बे सहित संपूर्ण क्षेत्र में रविवार को मूसलाधार बारिश से खेतों में पानी भर गया। जलाशयों में पानी की अच्छी आवक हुई। पहाड़ियों की तलहटी स्थित नाड़ी लबालब हो गए । खेतों में भी पानी भर गया । कस्बे सहित राजगढ़ , मायापुर , कोटाज , में मूसलाधार बारिश होने से फसलों को नुकसान हुआ है । बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। रिहायशी इलाकों में गलियों में पानी भर गया। सड़कों पर बरसात का पानी बहता नजर आया।
गड्डी मालियान श्मशान में भरा पानी
तेज बरसात से गड्डी मालियान श्मशान में पानी भर गया। मोक्ष धाम विकास समिति के अध्यक्ष नेमीचंद बबेरवाल ने गड्डे में उतरकर पानी की निकासी की। रामगंज से होते हुए मारोठिया का बेरा, कृष्णा कॉलोनी से होते हुए जो नाले का निर्माण चल रहा है । इसके चलते मोक्षधाम में पानी भरता है। प्रवक्ता प्रदीप कुमार कच्छावा ने समस्या के उचित समाधान की मांग की है।
Hindi News / Ajmer / Ajmer Rain: अजमेर में मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर, अब IMD का रेड अलर्ट; तेज बारिश की संभावना