scriptInspirational: होम किचन से हिट ब्रांड तक…नीलम की कहानी हर महिला के लिए प्रेरणा, स्वाद की ताकत से बदली तकदीर | Rajasthan Neelam From Ajmer Kitchen to Hit Brand True Inspiration for Every Woman | Patrika News
अजमेर

Inspirational: होम किचन से हिट ब्रांड तक…नीलम की कहानी हर महिला के लिए प्रेरणा, स्वाद की ताकत से बदली तकदीर

Inspirational: अजमेर में सुंदरविलास बापूनगर निवासी नीलम काला ने संघर्ष के दौर में कुकिंग को रोजगार बना लिया। पति के बिज़नेस में नुकसान के बाद मठरी, नमकीन और मिठाई बनाकर होम डिलीवरी शुरू की और परिवार को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया।

अजमेरJul 13, 2025 / 11:28 am

Arvind Rao

Inspirational

नीलम काला (फोटो- पत्रिका)

…चंद्रप्रकाश जोशी
Inspirational: अजमेर:
जिंदगी में खुशी और गम का पहिया अनवरत चलायमान रहता है। संघर्ष के पल जिंदगी में खुद से लड़ना ही नहीं सिखाते, बल्कि मजबूत करते हैं। परिवार की खुशियों के बीच ऐसा दौर भी आता है, जिसमें ऐसा लगता है कि हंसते खेलते परिवार को किसी की नजर लगी।

ऐसे समय में घबराएं नहीं, उसे धैर्य एवं मेहनत के साथ जीवटता का परिचय दें। यह निश्चित मानिए कि फिर आपके अच्छे दिन लौटने वाले हैं। यह कहना है अजमेर स्थित सुंदरविलास बापूनगर निवासी नीलम हर्षकुमार काला का।
Inspirational Story


कुकिंग के काम को दिया विस्तार


नीलम का कहना है कि परिवार के लिए मजबूत कंधे के रूप में आर्थिक धुरी की बागडोर संभालने के लिए तैयार रहें। नीलम ने अपने जीवन के संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि जब पति के बिजनेस में नुकसान हुआ तो उन्होंने सोचा कि यही समय है जब वह भी कुछ कर सकती हैं।

घर में रहकर खाने-पीने के सामान बनाने, कुकिंग का तो शौक था ही, उन्होंने मठरी, सांखें आदि बनाकर सहेलियों व परिचितों को परोसा तो उन्होंने तारीफ की। फिर क्या उन्होंने होम मेड कुकिंग आइटम्स के काम को विस्तार देना शुरू किया।
Inspirational Story

अब मिठाई, नमकीन व अन्य व्यंजन का बढ़ाया काम, दो आइटम्स के बाद अब पांच तरह की नमकीन, अलग-अलग तरह की मिठाई सहित अन्य व्यंजन बनाकर होम डिलीवरी की जा रही है। करीब आठ-दस साल में कारोबार इतना बढ़ गया कि अब चलाकर ऑर्डर आते हैं। यही नहीं रेपिडो के माध्यम से घर तक सप्लाई भी की जाती है। नीलम के थेपले की डिमांड अन्य शहरों से भी आ रही है।


आर्थिक रूप से परिवार को किया मजबूत


आठ-दस साल में नीलम ने अपने पति के साथ मिलकर काम को इतना बढ़ाया दिया कि दोनों बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के साथ एक का विवाह भी कर दिया। अब आर्थिक रूप से परिवार सक्षम है। दम्पती ने सहयोग, समर्पण और मेहनत के बल पर अलग से पहचान बनाई है।

Hindi News / Ajmer / Inspirational: होम किचन से हिट ब्रांड तक…नीलम की कहानी हर महिला के लिए प्रेरणा, स्वाद की ताकत से बदली तकदीर

ट्रेंडिंग वीडियो