scriptराजकोट के फाइनेंसर ने रिवॉल्वर से गोली चलाकर की आत्महत्या | Patrika News
अहमदाबाद

राजकोट के फाइनेंसर ने रिवॉल्वर से गोली चलाकर की आत्महत्या

बीमारी से तंग आकर कदम उठाने की आशंका राजकोट. शहर के सौराष्ट्र कला केंद्र क्षेत्र में रहने वाले फाइनेंसर बीशु बहादुर वाळा (60) ने अपनी लाइसेंस प्राप्त रिवॉल्वर से गोली चलाकर आत्महत्या कर ली।जानकारी के अनुसार, बीशु वाळा सरधार के अपने पैतृक गांव भंगड़ा गांव गए थे। रविवार सुबह करीब चार बजे वे गात्राल माताजी […]

अहमदाबादJul 13, 2025 / 10:48 pm

Rajesh Bhatnagar

बीमारी से तंग आकर कदम उठाने की आशंका

राजकोट. शहर के सौराष्ट्र कला केंद्र क्षेत्र में रहने वाले फाइनेंसर बीशु बहादुर वाळा (60) ने अपनी लाइसेंस प्राप्त रिवॉल्वर से गोली चलाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, बीशु वाळा सरधार के अपने पैतृक गांव भंगड़ा गांव गए थे। रविवार सुबह करीब चार बजे वे गात्राल माताजी के मंदिर गए।
दर्शन करने के बाद वहां मौजूद व्यक्ति को चाय बनाने के लिए कहा। चाय पीने के थोड़ी देर बाद उन्होंने उस व्यक्ति को फिर से चाय बनाने के लिए भेजा।
इसके बाद अपनी लाइसेंस प्राप्त रिवॉल्वर से खुद पर गोली चलाई। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। इस घटना की जानकारी 108 की ईएमटी ने आजी डैम पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर पीएसआई आर.एम. साखरा सहित पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया।
प्रारंभिक जांच के अनुसार बीमारी से तंग आकर उनके यह कदम उठाने की आशंका है। वे पिछले कुछ समय से अल्सर की बीमारी से पीड़ित थे।
राजकोट में स्थायी रूप से बसे और मूल रूप से भंगड़ा गांव के रहने वाले बीशु वाळा फाइनेंस और बिल्डिंग व्यवसाय से जुड़े थे।
हालांकि, पुलिस ने इस मामले में गहन जांच शुरू की है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं कोई अन्य कारण तो नहीं था।
बीशु के निधन से उनके परिजनों, रिश्तेदारों और व्यापारी समुदाय व समाज के लोगों में शोक व्याप्त हो गया। बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में पोस्टमॉर्टम रूम के बाहर एकत्र हो गए और वहां करुण दृश्य देखने को मिले।

Hindi News / Ahmedabad / राजकोट के फाइनेंसर ने रिवॉल्वर से गोली चलाकर की आत्महत्या

ट्रेंडिंग वीडियो