52 हजार रक्त के नमूने जांचे
मनपा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस अवधि में शहर के विविध अस्पतालों में रोगों की आशंका पर रक्त के 52 हजार से अधिक नमूने लेकर परीक्षण के लिए भेजे हैं। इसके अलावा 1700 से अधिक नमूने डेंगू की जांच के सीरम सैंपल भी लिए गए हैं। इनमें से 22 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रभावित इलाकों में क्लोरीन के 23 हजार से टेस्ट किए हैं, इनमें से 43 में क्लोरीन की मात्रा नहीं मिली है। जबकि पानी के लिए गए 3100 नमूनों में से 27 के परिणाम अनफिट आए हैं।
12 स्कूल- कॉलेजसमेत 53 इकाइयों से जुर्माना वसूला
मनपा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भाविन सोलंकी के अनुसार शहर में मच्छरों की उत्पत्ति मिलने पर 12 स्कूल-कॉलेज समेत 53 इकाइयों से जुर्माना वसूला गया। शहर में मंगलवार को मच्छरों की उत्पत्ति को लेकर जांच की गई। इस दौरान 702 इकाइयों में से 245 इकाइयों में मच्छरों की ब्रीडिंग देखने को मिली। इन सभी को नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें से 53 को नोटिस के साथ-साथ दंडि़त भी किया गया है। कुल 4.69 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया।