scriptअहमदाबाद में 12 दिन में ही जल जनित रोगों के 750 मरीज | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद में 12 दिन में ही जल जनित रोगों के 750 मरीज

हैजा के आठ मामले दर्ज

अहमदाबादJul 15, 2025 / 09:54 pm

Omprakash Sharma

photo

अहमदाबाद शहर में बारिश के साथ जलजनित रोगों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जुलाई माह के बीते 12 दिनों में ही सरकारी और निजी अस्पतालों में लगभग 750 मरीज सामने आए हैं। सबसे अधिक 340 मरीज उल्टी दस्त के हैं। शहर में 12 दिनों में जलजनित रोगों में से टाइफाइड के भी 216 मरीज सामने आए हैं। जबकि पीलिया के 178 और हैजा के आठ मरीजों की पुष्टि हुई है। हैजा के मरीजों में रामोल-हाथीजण वार्ड व वटवा वार्ड में दो-दो, सरसपुर-रखियाल वार्ड, खाडिया, ठक्करनगर तथा गोमतीपुर वार्ड में एक-एक हैजा के मरीज दर्ज हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से मच्छर जनित रोग भी बढ़े हैं। इस अवधि में मलेरिया के 24 व डेंगू के 22 मरीज सामने आए हैं।

52 हजार रक्त के नमूने जांचे

मनपा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस अवधि में शहर के विविध अस्पतालों में रोगों की आशंका पर रक्त के 52 हजार से अधिक नमूने लेकर परीक्षण के लिए भेजे हैं। इसके अलावा 1700 से अधिक नमूने डेंगू की जांच के सीरम सैंपल भी लिए गए हैं। इनमें से 22 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रभावित इलाकों में क्लोरीन के 23 हजार से टेस्ट किए हैं, इनमें से 43 में क्लोरीन की मात्रा नहीं मिली है। जबकि पानी के लिए गए 3100 नमूनों में से 27 के परिणाम अनफिट आए हैं।

12 स्कूल- कॉलेजसमेत 53 इकाइयों से जुर्माना वसूला

मनपा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भाविन सोलंकी के अनुसार शहर में मच्छरों की उत्पत्ति मिलने पर 12 स्कूल-कॉलेज समेत 53 इकाइयों से जुर्माना वसूला गया। शहर में मंगलवार को मच्छरों की उत्पत्ति को लेकर जांच की गई। इस दौरान 702 इकाइयों में से 245 इकाइयों में मच्छरों की ब्रीडिंग देखने को मिली। इन सभी को नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें से 53 को नोटिस के साथ-साथ दंडि़त भी किया गया है। कुल 4.69 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया।

Hindi News / Ahmedabad / अहमदाबाद में 12 दिन में ही जल जनित रोगों के 750 मरीज

ट्रेंडिंग वीडियो