गंभीरा पुल हादसा : रबर की नावों, अन्य उपकरणों से लापता व्यक्ति की तलाश
वाहनों के मलबे को नदी किनारे खींचा वडोदरा. जिले की पादरा तहसील में महीसागर नदी पर बने गंभीरा पुल का हिस्सा टूटकर गिरने से लापता व्यक्ति की तलाश पांचवें दिन रविवार को भी जारी रही। वडोदरा-आणंद जिलों और दक्षिण गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ने के लिए बने गंभीरा पुल का हिस्सा गिरने के पांचवें दिन […]
वाहनों के मलबे को नदी किनारे खींचा
वडोदरा. जिले की पादरा तहसील में महीसागर नदी पर बने गंभीरा पुल का हिस्सा टूटकर गिरने से लापता व्यक्ति की तलाश पांचवें दिन रविवार को भी जारी रही। वडोदरा-आणंद जिलों और दक्षिण गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ने के लिए बने गंभीरा पुल का हिस्सा गिरने के पांचवें दिन रविवार को भी लापता व्यक्ति की तलाश में विभिन्न एजेंसियों ने सुबह से अभियान शुरू किया।
जानकारी के अनुसार नरसिंहपुरा गांव के लापता व्यक्ति विक्रम रमेश पढियार की तलाश में बचाव दल रबर की नावों और अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ जुटे रहे।
इसके साथ ही गंभीरा पुल का हिस्सा टूटने से महीसागर नदी में गिरे वाहनों के मलबे को भी नदी के किनारे खींच लिया गया। पुलिस, मार्ग एवं मकान विभाग और अन्य एजेंसियां घटनास्थल पर मौजूद रहीं।
गौरतलब है कि गंभीरा पुल का हिस्सा गिरने से पहले दिन 12, दूसरे दिन 6, तीसरे दिन 2 सहित कुल 20 लोेगों के शव निकाले गए। इनमें एक ही परिवार के पिता-पुत्र-पुत्री सहित तीन सदस्यों के शव घटना के दिन निकाले गए थे।Hindi News / Ahmedabad / गंभीरा पुल हादसा : रबर की नावों, अन्य उपकरणों से लापता व्यक्ति की तलाश