scriptसिविल अस्पताल में दो नई सीटी स्कैन मशीन, प्रति दिन होगी 100 की जांच | Patrika News
अहमदाबाद

सिविल अस्पताल में दो नई सीटी स्कैन मशीन, प्रति दिन होगी 100 की जांच

बच्चों के लिए खेलकूद समेत कई परियोजनाओं का स्वास्थ्य मंत्री ने किया लोकार्पण

अहमदाबादJul 14, 2025 / 10:39 pm

Omprakash Sharma

Civil hospital ahmedabad

-बच्चों के लिए खेलकूद समेत कई परियोजनाओं का स्वास्थ्य मंत्री ने किया लोकार्पण

अहमदाबाद सिविल अस्पताल में सोमवार को दो नई सीटी स्कैन मशीन कार्यरत की गई हैं। अब अस्पताल में चार सीटी स्कैन मशीन हो गईं हैं, इनसे प्रतिदिन लगभग 100 मरीजों को लाभ मिल सकेगा। इससे वेटिंग लिस्ट में कमी आएगी। अस्पताल कैंपस में बच्चों के खेलने के लिए भी व्यवस्था की गई है। कई अन्य परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया गया।स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया। यह मशीन जीएमएससीएल की ओर से उपलब्ध करवाई है। इसकी कीमत लगभग 6.15 करोड़ रुपए है। इसके अलावा 1200 बेड अस्पताल में भी सात करोड़ रुपए कीमत की सीटी स्कैन मशीन पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से दी गई है। इस तरह से एक साथ दो नई मशीन शुरू होने से मरीजों को लाभ होगा। अब तक अस्पताल में प्रति दिन 50 मरीजों की सीटी स्कैन होती थी जो अब दुगनी हो सकेंगी। 1200 बेड अस्पताल कैंपस में बच्चों के लिए खेलने कूदने का विशेष गार्डन तैयार किया गया है। जिसका नाम चालो रमिए दिया गया है। इससे बाल मरीजों का उत्साह और मानसिक स्थिति अच्छी रहेगी। उदघाटन समारोह में मंत्री पटेल के साथ विधायक दिनेश मकवाणा, असारवा विधायक दर्शना वाघेला, नरोडा की विधायक डॉ. पायल कुकरानी, अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

ऑर्थोपेडिक विभाग का वेटिंग रूम हुआ बड़ा, एसी भी

अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में ऑर्थोपेडिक विभाग की ओपीडी छोटी है और प्रतिदिन लगभग 400 मरीज इलाज के लिए आते हैं, ऐसे में विभाग में पूरे दिन मरीजों की भीड़ रहती है। ओपीडी के बुनियादी ढांचे में आवश्यक सुधार किए गए हैं ताकि इलाज के लिए आने वाले मरीज अधिकतम चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकें। 75 से अधिक मरीजों की क्षमता वाला एक वातानुकूलित प्रतीक्षालय, पेयजल समेत विविध प्राथमिक सुविधाएं शुरू की गईं हैं। पुराने ओपीडी भवन में भी वातानुकूलित प्रतीक्षालय, दवाई के लिए और अधिक खिड़की बनाई हैं। इसमें पुरुष, महिलाएं, बुजुर्ग और विकलांग के लिए अलग खिड़कियों की सुविधा सुनिश्चित की है। यहां मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थोपेडिक, स्किन, साइकियाट्रिक और पल्मोनरी मेडिसिन विभागों की ओपीडी और आरएमओ कार्यालय के चलते यहां प्रतिदिन 2200 मरीज आते हैं।

Hindi News / Ahmedabad / सिविल अस्पताल में दो नई सीटी स्कैन मशीन, प्रति दिन होगी 100 की जांच

ट्रेंडिंग वीडियो