ऑर्थोपेडिक विभाग का वेटिंग रूम हुआ बड़ा, एसी भी
अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में ऑर्थोपेडिक विभाग की ओपीडी छोटी है और प्रतिदिन लगभग 400 मरीज इलाज के लिए आते हैं, ऐसे में विभाग में पूरे दिन मरीजों की भीड़ रहती है। ओपीडी के बुनियादी ढांचे में आवश्यक सुधार किए गए हैं ताकि इलाज के लिए आने वाले मरीज अधिकतम चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकें। 75 से अधिक मरीजों की क्षमता वाला एक वातानुकूलित प्रतीक्षालय, पेयजल समेत विविध प्राथमिक सुविधाएं शुरू की गईं हैं। पुराने ओपीडी भवन में भी वातानुकूलित प्रतीक्षालय, दवाई के लिए और अधिक खिड़की बनाई हैं। इसमें पुरुष, महिलाएं, बुजुर्ग और विकलांग के लिए अलग खिड़कियों की सुविधा सुनिश्चित की है। यहां मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थोपेडिक, स्किन, साइकियाट्रिक और पल्मोनरी मेडिसिन विभागों की ओपीडी और आरएमओ कार्यालय के चलते यहां प्रतिदिन 2200 मरीज आते हैं।