जीटीयू की टीम ने आईआईटी दिल्ली में 12-13 जुलाई को आयोजित डीडी रोबोकॉन 2025 स्पर्धा में निरमा यूनिवर्सिटी की टीम को फाइनल मुकाबले में मात दी। फाइनल मुकाबले में जीटीयू की टीम ने एक गोल किया, जबकि निरमा विवि की टीम गोल नहीं कर पाई। निर्णायकों को जीटीयू टीम की रक्षात्मक प्रणाली (विरोधी टीम को गोल करने से रोकने की कला) काफी पसंद आई। ऐसे में जीटीयू की टीम ने डीडी रोबोकॉन स्पर्धा 2025 को अपने नाम कर लिया। इसमें 30 टीमों ने हिस्सा लिया था। 2025 की स्पर्धा बास्केटबॉल थीमेटिंग चैलेंज पर है।
जीटीयू रोबोकॉन स्पर्धा टीम के मेंटर प्रो.राज हक्कानी ने बताया कि अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, भरुच, मोडासा के 15 विद्यार्थियों की टीम ने 25-25 किलोग्राम के दो हाई परफोरेंस रोबोट बनाए हैं। इन रोबोट को विजन बेस्ड टार्गेटिंग सिस्टम, हाई टोर्क मोटर ड्राइव्स, रियल टाइम वायरलैस को-ऑर्डिनेशन मॉड्यूल्स, प्रिसाइस शूटिंग मैकनिज्म से सुसज्ज किया है। इस टीम में इलैक्टि्रकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रोनिक्स, आईटी, कंप्यूटर और पहली बार रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन इंजीनियरिंग ब्रांच के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। बीते 10 महीनों से यह टीम इस स्पर्धा के लिए तैयारी कर रही थी।
जीटीयू 2023 में भी कर चुकी है भारत का प्रतिनिधित्व
गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी की टीम एबीयू रोबोकॉन इंटरनेशनल स्पर्धा 2025 में दूसरी बार भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। इससे पहले 2023 में भी जीटीयू की टीम भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इंटरनेशनल स्तर पर जीटीयू टीम को खेलने का यह चौथा मौका मिलेगा। इससे पूर्व 2020, 2021 में उप विजेता के रूप में भी टीम इंटरनेशनल स्पर्धा में हिस्सा ले चुकी है। जीटीयू कुलपति, कुलसचिव ने विजेता टीम के प्रयासों को सराहा है।