scriptआणंद जिले के 10 मृतकों के परिजनों को 40 लाख के चेक वितरित | Patrika News
अहमदाबाद

आणंद जिले के 10 मृतकों के परिजनों को 40 लाख के चेक वितरित

गंभीरा पुल हादसा आणंद. वडोदरा जिले में गंभीरा पुल हादसे में आणंद जिले के 10 मृतकों के परिजनों को रविवार को 40 लाख रुपए के चेक वितरित किए गए।हादसे में आणंद जिले की आंकलाव तहसील के बामनगाम के 4, गंभीरा के 2, नवापुरा के 1, देवापुरा के 1 सहित 8 और बोरसद तहसील के दहेवाण […]

अहमदाबादJul 13, 2025 / 11:01 pm

Rajesh Bhatnagar

गंभीरा पुल हादसा

आणंद. वडोदरा जिले में गंभीरा पुल हादसे में आणंद जिले के 10 मृतकों के परिजनों को रविवार को 40 लाख रुपए के चेक वितरित किए गए।
हादसे में आणंद जिले की आंकलाव तहसील के बामनगाम के 4, गंभीरा के 2, नवापुरा के 1, देवापुरा के 1 सहित 8 और बोरसद तहसील के दहेवाण के 2 सहित जिले के कुल 10 लोगों की मौत हो गई।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। इसके तहत रविवार को आणंद के सांसद मितेश पटेल ने जिले के सभी 10 मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। साथ ही मृतकों के कुल 10 परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 4-4 लाख रुपए के चेक वितरित किए।
इस दौरान बोरसद के प्रांत अधिकारी अमित पटेल, आंकलाव के तहसीलदार सोमभाई सेंधव, स्थानीय नेता और पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Hindi News / Ahmedabad / आणंद जिले के 10 मृतकों के परिजनों को 40 लाख के चेक वितरित

ट्रेंडिंग वीडियो