scriptराजस्थान में पकड़ी गई 11 क्विंटल चांदी, गुजरात पासिंग गाड़ी से हुई बरामदगी, GST विभाग को दी गई सूचना | 11 quintals of silver seized in Rajasthan recovered from a vehicle passing Gujarat information given to GST department | Patrika News
उदयपुर

राजस्थान में पकड़ी गई 11 क्विंटल चांदी, गुजरात पासिंग गाड़ी से हुई बरामदगी, GST विभाग को दी गई सूचना

राजस्थान के उदयपुर जिले में नाकेबंदी के दौरान 11 क्विंटल चांदी पकड़ी गई है। पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। 5 युवकों को पुलिस ने डिटेन किया है।

उदयपुरJul 15, 2025 / 07:53 pm

Kamal Mishra

11 quintals silver seized

राजस्थान में पकड़ी गई 11 क्विंटल चांदी (फोटो-पत्रिका)

उदयपुर। गोगुंदा में मंगलवार सुबह नाकाबंदी के दौरान एटीएम में कैश डिपॉजिट करने वाली वैन से 1100 किलो चांदी के साथ गनमैन सहित 5 संदिग्धों को पकड़ा गया। ये सभी चांदी लेकर अहमदाबाद से जयपुर जा रहे थे। मामला चांदी तस्करी, टैक्स चोरी, अवैध ट्रांसपोर्टेशन और सप्लाई करने से जुड़ा होने की आशंका है।
पुलिस ने आयकर विभाग और जीएसटी विभाग को सूचना दी। दस्तावेज वेरिफाई करने के बाद पुलिस या संबंधित विभाग अग्रिम कार्रवाई करेगा। दस्तावेज के अनुसार, वाहन में 1100 किलो चांदी हैं, जिसकी कीमत 11 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है। वाहन सीएमएस कनेक्टिंग कॉमर्स कंपनी का है, यह देशभर में बैंकिंग एटीएम में कैश लाने और ले-जाने का काम करती है।

इस वजह से पुलिस को हुआ शक

पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे अहमदाबाद से हिम्मत नगर के रास्ते होकर आए हैं। तभी पुलिस को शक हुआ, क्योंकि हिम्मत नगर के रास्ते में गोगुंदा नहीं आता है। हिम्मतनगर वाला रूट सीधा उदयपुर होकर नाथद्वारा के रास्ते जयपुर जाता है।

सामने नहीं थी नंबर प्लेट

गोगुंदा थानाधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि सोमवार रात गोगुंदा टोल नाके पर नाकाबंदी की। तडके 4 बजे बिना नंबर प्लेट वाली कैश वैन दिखी। वाहन में गनमैन सहित 5 लोग थे। संदेह पर वाहन को रोककर चालक से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। दस्तावेज में गुजरात नंबर के वाहन जीजे 01 जेटी 5787 में 1100 किलो चांदी होना बताया।
चालक ने बताया कि वह यह चांदी अहमदाबाद से जयपुर लेकर जा रहे हैं। इस पर पुलिस को संदेह हुआ कि अहमदाबाद से जयपुर के लिए जाते समय तीनों ही रूट में गोगुंदा टोल प्लाजा नहीं आना था। वाहन के रूट को लेकर संदेह हुआ तो वाहन सहित सभी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया।

आयकर विभाग को दी गई सूचना

आयकर विभाग और जीएसटी विभाग को सूचना दी। वे वाहन में रखी चांदी और दस्तावेज का वेरिफिकेशन कर रहे हैं। जांच के बाद आयकर विभाग को कोई गड़बड़ी नहीं मिली। जांच में जीएसटी चोरी सहित अन्य कोई गड़बड़ी निकली तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

उदयपुर के एसपी ने क्या कहा?

कुछ कंपनियां इस प्रकार चांदी का इंश्योरेंस करवाकर सुरक्षा एजेंसियों के माध्यम से एक से दूसरे स्थान पर भेजती हैं। यह वाहन जिस रूट से जा रहा था, वह नेशनल हाइवे जितना सुर​क्षित नहीं है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अ​धिकारियों ने दस्तावेज की जांच की है। उन्हें पकड़ी गई चांदी में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिली है। जीएसटी के अ​धिकारियों की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि टैक्स चोरी तो नहीं की जा रही थी। – योगेश गोयल, एसपी, उदयपुर

Hindi News / Udaipur / राजस्थान में पकड़ी गई 11 क्विंटल चांदी, गुजरात पासिंग गाड़ी से हुई बरामदगी, GST विभाग को दी गई सूचना

ट्रेंडिंग वीडियो