scriptRain Alert : माउंट आबू में 3.5, आबूरोड-रेवदर में 1-1 इंच बरसात, आज भी बारिश का येलो अलर्ट | Rain Alert: 3.5 inches of rain in Mount Abu, 1-1 inch rain in Abu Road and Rewadar, yellow alert for rain today too | Patrika News
सिरोही

Rain Alert : माउंट आबू में 3.5, आबूरोड-रेवदर में 1-1 इंच बरसात, आज भी बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने आज और कल सिरोही जिले के अधिकतर हिस्सों में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है।

सिरोहीJul 15, 2025 / 03:21 pm

Rakesh Mishra

sirohi rain alert

सारणेश्वर मंदिर परिसर में स्थित मंदाकनी तालाब लबालब। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के सिरोही जिले में शनिवार देर रात्रि सक्रिय हुए मानसून की बारिश रुक-रुककर लगातार जारी है। श्रावण मास के पहले सोमवार को जिला मुख्यालय सहित जिले भर में कहीं हल्की तो कहीं अच्छी बारिश हुई। रविवार रात भी झमाझम बारिश हुई। जल संसाधन खण्ड विभाग के अनुसार सिरोही में रविवार रात से सोमवार सुबह 8 बजे तक 14.2 एमएम बारिश हुई।

संबंधित खबरें

माउंट में सर्वाधिक बारिश

बीते 24 घंटे में जिले में सर्वाधिक बारिश माउंट आबू में 90 एमएम यानि 3.5 इंच हुई। आबूरोड में 35 एमएम व रेवदर में 32 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज और कल जिले के अधिकतर हिस्सों में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश से सिरोही में मौसम सुहावना हो गया।
बारिश के साथ ही चली ठंडी हवा ने जनमानस को राहत दी। बारिश की फुहारों में भीगकर बच्चों, युवाओं ने मौज-मस्ती की। घरों में मौजूद महिला-बच्चों, बुजुर्गों को गर्मी व उमस से राहत मिली। सोमवार को सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे। दिनभर रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होती रही। बारिश होने के बाद तक आसमान में बादल घिरे रहे। वहीं चल रही ठंडी हवा से लोगों ने सुकून महसूस किया। सोमवार को सिरोही में अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा।
यह वीडियो भी देखें

इन बांधों में हुई पानी की आवक

सोमवार सुबह आठ बजे तक जिले के कुल 7 बांधों में पानी की आवक दर्ज की गई है, जिसमें वेस्ट बनास बांध (पिण्डवाडा) में 10.60 फीट, सुकली सेलवाडा (रेवदर) में 3.93 फीट, आणगोर (सिरोही ) में 6 फीट, धांता (सिरोही) में 12.20 फीट, टोकरा (रेवदर) में 9.50 फीट, कामेरी (सिरोही) में 4.92 फीट, बत्तीसा नाला (देलदर) में 12.10 फीट, बरलूट (सिरोही) में 1.92 फीट, निबोडा (सिरोही) में 1.64 फीट फीट पानी का गेज मापा गया।

Hindi News / Sirohi / Rain Alert : माउंट आबू में 3.5, आबूरोड-रेवदर में 1-1 इंच बरसात, आज भी बारिश का येलो अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो