scriptबारिश से खेत लबालब, मूंगफली की फसल खराब, किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी, कई गांवों की सड़कें टूटी | Peanut crop damaged due to rain in Sirohi | Patrika News
सिरोही

बारिश से खेत लबालब, मूंगफली की फसल खराब, किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी, कई गांवों की सड़कें टूटी

भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष मावाराम चौधरी ने बताया कि बारिश से किसानों में निराशा है। खेतों में पड़ी मूंगफली की फसल खराब हो गई।

सिरोहीJul 14, 2025 / 05:25 pm

Rakesh Mishra

rain in sirohi

मूंगफली की फसल फिर से हुई जलमग्न। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के सिरोही के मंडार क्षेत्र में जमकर हुई बारिश से खेत लबालब हो गए। बारिश ने क्षेत्र के किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। खेतों में मूंगफली की फसल जलभराव से खराब हो गई। किसानों ने बताया कि बीस दिन पूर्व मंडार क्षेत्र में जमकर हुई बारिश से खेत पानी से लबालब भर गए थे। बाद में तीन-चार दिन मौसम साफ होने से खेतों में पानी सूखने पर किसानों को कुछ उम्मीदें जगी।
किसानों ने थ्रेसर से मूंगफली की फसल निकालने की तैयारी भी कर ली थी, लेकिन जमकर हुई बारिश से फसल में फिर पानी भर गया। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष मावाराम चौधरी ने बताया कि बारिश से किसानों में निराशा है। खेतों में पड़ी मूंगफली की फसल खराब हो गई। सोरडा के किसान जीवाराम कलबी एवं डुंगराराम कलबी के 16 बीघा में मूंगफली की खेत में पड़ी फसल भीगने से खराब हो गई। कई किसानों की फसल खराब होने से उनको काफी नुकसान हो गया।

रोहुआ में जलभराव से रास्ता बाधित

बारिश से रोहुआ गांव में जाने वाली सड़क व खेत जलमग्न हो गए। रोहुआ निवासी रमेश कुमार चौधरी ने बताया कि प्रतिवर्ष बारिश में यह रास्ता अवरुद्ध हो जाता है। तीनों ओर पहाड़ी होने से पानी की निकासी नहीं हो पाती। रात्रि में हुई बारिश से दर्जनों खेत जलमग्न हो गए। सड़क पर भी पानी भरने से दुपहिया वाहनों का आवागमन बंद हो गया। पशुपालकों को भी डेयरी पर दूध भरवाने के लिए पानी से होकर गुजरना पड़ा।

बारिश से कई गांवों की सड़कें टूटी

मंडार क्षेत्र में हुई तेज बारिश से कई जगह जलभराव और कई जगह सड़कें टूटने से मार्ग अवरुद्ध हो गए। पीथापुरा-सुलिवा, सोरडा-जेतावाड़ा, जेतावाडा-बांट, रोहुआ-जेतावाडा-चितरोडा तथा मंडार नगरपालिका से उआरा नदी के रास्ते पर बनी सीमेंट सड़क पानी के तेज बहाव से क्षतिग्रस्त हो गई।
यह वीडियो भी देखें

मंडार -चेलामेडी मार्ग, मंडार-पीथापुरा सड़क समेत कई जगह पानी भरने से लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। ग्रामीण नारायण सिंह ने बताया जेतावाड़ा-चितरोड़ी मार्ग पर जलभराव से मार्ग अवरुद्ध हो गया। चेलामेडी -मंडार मार्ग पर भी जल भराव से सुबह आवागमन बाधित रहा। मंडार में पीथापुरा मार्ग तथा कई बस्तियों के घरों में पानी भर गया।

Hindi News / Sirohi / बारिश से खेत लबालब, मूंगफली की फसल खराब, किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी, कई गांवों की सड़कें टूटी

ट्रेंडिंग वीडियो