scriptBhimashankar Jyotirlinga: भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के पास हैं 108 तीर्थ स्थान, शिवजी के पसीने से निकली है नदी, पढ़ें ज्योतिर्लिंग की कहानी | Bhimashankar Jyotirlinga Story near by 108 pilgrimage What is special about the Bhimashankar Temple distance river from shiva sweat | Patrika News
तीर्थ यात्रा

Bhimashankar Jyotirlinga: भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के पास हैं 108 तीर्थ स्थान, शिवजी के पसीने से निकली है नदी, पढ़ें ज्योतिर्लिंग की कहानी

Bhimashankar Jyotirlinga: भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंग की महिमा निराली है। मान्यता है कि सावन में इनके दर्शन मात्र से हर कष्ट कट जाते हैं और भक्त पाप मुक्त हो जाता है। इन्हीं में से छठा है पुणे का भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग। इसकी कथा रामायण काल से है जुड़ी है। आइये जानते हैं इसकी महिमा (What is special about the Bhimashankar Temple) और कहानी

भारतJul 09, 2025 / 02:42 pm

Pravin Pandey

Bhimashankar Jyotirlinga Story

What is special about the Bhimashankar Temple distance: भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग की महिमा (Photo Credit: https://shreebhimashankar website)

What Is Special About The Bhimashankar Temple: भगवान शंकर के 12 ज्योतिर्लिंग में भीमाशंकर का छठा स्थान है। यह ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के पुणे से लगभग 110 किलोमीटर दूर सह्याद्रि पर्वत (Bhimashankar Temple Distance) पर स्थित है। मंदिर में स्थापित शिवलिंग काफी बड़ा और मोटा है, जिसके कारण इस मंदिर को मोटेश्वर महादेव के नाम से भी जाना जाता है।

शिवजी के पसीने से निकली है नदी

बता दें कि भीमाशंकर मंदिर के पास ही एक नदी बहती है, जिसको लेकर मान्यता है कि जब यहां भीमा असुर और भगवान शिव के बीच युद्ध चल रहा था तब भगवान शिव के शरीर से पसीने की कुछ बूंदें निकलीं। इसी पसीने से भीमा नदी का निर्माण हुआ। भीमा नदी यहीं से बहती है जो कृष्णा नदी में जाकर मिल जाती है।

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग की कहानी (Bhimashankar Jyotirlinga Story)

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग से जुड़ी पौराणिक कथा शिव पुराण में वर्णित है, जिसमें कुंभकर्ण का पुत्र भीमा भगवान राम से अपने पिता की मृत्यु का बदला लेने के लिए तपस्या करता है, उसे ब्रह्मा से अजेय होने का वरदान प्राप्त होता है। इसके बाद वह अत्याचार करने लगता है, जिससे त्रस्त होकर देवता और ऋषि महादेव की शरण में जाते हैं। फिर भगवान शिव और भीमा के बीच भयंकर युद्ध होता है, जिसमें अंततः भगवान शिव भीमा का वध कर देते हैं और यहां ज्योतिर्लिंग स्वरूप में विद्यमान हो जाते हैं।

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग का धार्मिक महत्व

मान्यता है कि इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन मात्र से सभी पापों का नाश हो जाता है और भक्तों को भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है। शिव पुराण में कहा गया है कि भीमाशंकर मंदिर में पूजा करने से भक्त अपने पापों और बुरे कर्मों से मुक्त हो जाता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। शिव पुराण के अलावा, कई प्राचीन ग्रंथों में भी भीमाशंकर मंदिर के महत्व का उल्लेख किया गया है।

यहां गुप्त भीम भी है। यह भीमा नदी का उद्गम स्थल है। भीमाशंकर मंदिर से 3 किमी दक्षिण पश्चिम में स्थित गुप्त भीम वह स्थान है, जहां भीमा नदी एक शिला पर रखे गए लिंग के ऊपर तीव्र बल से बहती है।
Bhimashankar Jyotirlinga Story

आसपास हैं 108 तीर्थ स्नान

वैसे भीमाशंकर के बारे में बता दें कि इसके आसपास 108 तीर्थ स्थान हैं। इनमें प्रमुख तीर्थ स्थान सर्वतीर्थ, ज्ञानतीर्थ, मोक्ष तीर्थ, पापमोचन तीर्थ, क्रीड़ा तीर्थ, भीमा उद्गम तीर्थ, भाषा तीर्थ, आदि हैं।
द्वादश ज्योतिर्लिंग स्त्रोत में इस मंदिर की महिमा के बारे में वर्णित है…
यं डाकिनिशाकिनिकासमाजे निषेव्यमाणं पिशिताशनैश्च । सदैव भीमादिपदप्रसिद्दं तं शङ्करं भक्तहितं नमामि ॥

अर्थः जो डाकिनी और शाकिनी वृन्द में प्रेतों द्वारा सदैव सेवित होते हैं, उन भक्तहितकारी भगवान भीमाशंकर को मैं प्रणाम करता हूं।

कमलजा मंदिर

भीमाशंकर मंदिर के पास ही कमलजा मंदिर भी है जो कि भारत वर्ष में बहुत प्रसिद्ध मंदिर माना गया है। कमलजा माता को माता पार्वती का अवतार ही माना जाता है। यहीं भीमाशंकर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित हनुमान झील एक शानदार जगह है, जहां आप शांति से दिन बिता सकते हैं।

पार्वती हिल्स

यहीं पास में पार्वती हिल्स है, जहां की छटा बेहद मनोरम है। इसके साथ ही यहां मंदिर के पश्चिमी भाग में स्थित तालाब मंदिर के पीछे की ओर स्थित है। ऋषि कौशिक ने अपने गुरु का पिंडदान इसी पवित्र स्थल पर किया था।
ऐसा माना जाता है कि इस तालाब में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसे मोक्ष कुंड तीर्थ कहते हैं। भीमाशंकर मंदिर के दक्षिण की ओर स्थित सर्वतीर्थ के नाम से प्रसिद्ध यह तालाब सीधे भगवान के मंदिर से जुड़ा हुआ है और यहीं से भीमा नदी निकलती है और बहती है।
What is special about the Bhimashankar Temple

गुप्त भीम मार्ग

वहीं गुप्त भीम मार्ग पर स्थित गणपति मंदिर है। मान्यता है कि श्री भीमाशंकर के दर्शन के बाद इन भगवान गणेश के दर्शन भी करने चाहिए। इस गणपति के दर्शन के बाद ही भीमाशंकर यात्रा पूरी मानी जाती है। यह मंदिर भीमाशंकर से लगभग 1.30 किलोमीटर दूर स्थित है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Pilgrimage Trips / Bhimashankar Jyotirlinga: भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के पास हैं 108 तीर्थ स्थान, शिवजी के पसीने से निकली है नदी, पढ़ें ज्योतिर्लिंग की कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो