scriptBokaro Encounter: 25 लाख का इनामी सहित दो नक्सली ढेर, एक जवान भी शहीद | Bokaro Encounter: Two Naxalites killed including one with a reward of 25 lakhs, one soldier also martyred | Patrika News
राष्ट्रीय

Bokaro Encounter: 25 लाख का इनामी सहित दो नक्सली ढेर, एक जवान भी शहीद

झारखंड के बोकारो के गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा के घने जंगलों में बुधवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है।

बोकारोJul 16, 2025 / 12:51 pm

Shaitan Prajapat

Bokaro Encounter (Photo- ANI)

Bokaro Naxalite Encounter: झारखंड के बोकारो में बुधवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा के घने जंगलों में हुई गोलीबारी में सुरक्षाबलों ने 25 लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी सहित दो नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर लिए है। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ की कोबरा-209 बटालियन का एक जवान भी शहीद हो गया है।

एके-47 राइफल बरामद

सीआरपीएफ ने एक बयान जारी कर कहा, झारखंड के बोकारो जिले के वन क्षेत्र में आज सुबह करीब 6.30 बजे हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक सब-जोनल नक्सल कमांडर कुंवर मांझी उर्फ सहदेव मांझी उर्फ सादे को मार गिराया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस की 209 कोबरा इकाई और झारखंड पुलिस के जवानों द्वारा चलाए गए अभियान में एक एके-47 राइफल भी बरामद की गई।

सर्च ऑपरेशन अभी जारी

पुलिस के अनुसार, जंगल में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। पुलिस अन्य छिपे नक्सलियों की तलाश कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बिरहोरडेरा क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद बुधवार तड़के सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। सुबह करीब छह बजे पुलिस और नक्सलियों का आमना-सामना होते ही दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई।

मुठभेड में दो नक्सलियों ढेर

जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया। इनमें से एक नक्सली वर्दी में था, जबकि दूसरा साधारण कपड़ों में। मौके से एक एके-47 राइफल भी बरामद हुई है। मारे गए नक्सलियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। इस मुठभेड़ में कोबरा-209 बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे तुरंत बेहतर इलाज के लिए निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

जनवरी से अतक 16 नक्सली ढेर, 10 ने किया ​सरेंडर

झारखंड पुलिस ने इस वर्ष राज्य को नक्सलमुक्त करने का लक्ष्य तय किया है। पुलिस के अनुसार, इस वर्ष अब तक पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे जा चुके हैं। करीब 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। पिछले वर्ष 2024 में पुलिस ने 244 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था, जबकि मुठभेड़ में नौ नक्सली मारे गए थे। इसके अलावा 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया था। आत्मसमर्पण करने वालों में चार जोनल कमांडर, एक सब जनरल कमांडर और तीन एरिया कमांडर शामिल थे।

Hindi News / National News / Bokaro Encounter: 25 लाख का इनामी सहित दो नक्सली ढेर, एक जवान भी शहीद

ट्रेंडिंग वीडियो