scriptRajasthan Weather: आकाशीय बिजली के साथ मूसलाधार बारिश मचाएगी ‘तांडव’, IMD ने 3 जिलों में रेड और 10 जिलों में जारी किया ORANGE ALERT | Active Monsoon: Torrential Rain With Lightning Causes Flood Like Situation In Rajasthan IMD Issued RED Alert Warning | Patrika News
पाली

Rajasthan Weather: आकाशीय बिजली के साथ मूसलाधार बारिश मचाएगी ‘तांडव’, IMD ने 3 जिलों में रेड और 10 जिलों में जारी किया ORANGE ALERT

Active Monsoon Causes Heavy Rain: मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में ट्रिपल अलर्ट जारी किया है जिसमें 3 जिलों में रेड, 10 जिलों में ऑरेंज और 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

पालीJul 15, 2025 / 07:58 am

Akshita Deora

राजस्थान में भारी बारिश (फोटो: पत्रिका)

Pali Weather Update: पाली में सोमवार को इन्द्रदेव ने श्रावण के पहले सोमवार पर इतना पानी बरसाया कि पूरा शहर पानी-पानी हो गया। इन्द्र देव ने पाली शहर में सुबह सात बजे तक 125 व उसके बाद 12 बजे तक 76 एमएम पानी बरसाया। जल संसाधन विभाग के अनुसार सुबह आठ से शाम पांच बजे तक
रोहट में 27 एमएम,
बाली में 38 एमएम,
सोजत में 52 एमएम,
सुमेरपुर में 13 एमएम,
रानी में 31,
देसूरी में 22 व
मारवाड़ जंक्शन में 27 एमएम बरसात दर्ज की गई।

आगे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश पर बना परिसंचरण तंत्र तीव्र होकर कम दबाव का क्षेत्र बन गया। वह उत्तर-पूर्वी राज व एमपी के ऊपर है। इसके आगामी 2-3 दिनों में धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की ओर बढ़ने की प्रबल संभावना है। राज्य के कोटा, अजमेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 15 जुलाई को भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर संभाग में 16 जुलाई को भी कई जगह पर भारी बारिश व कहीं कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।

इन जिलों में जारी ट्रिपल अलर्ट

मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में ट्रिपल अलर्ट जारी किया है जिसमें 3 जिलों में रेड, 10 जिलों में ऑरेंज और 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
  • रेड अलर्ट – अजमेर, नागौर और पाली जिले में आकाशीय बिजली के साथ मूसलाधार बारिश और मेघगर्जन का अलर्ट है।
  • ऑरेंज अलर्ट – जोधपुर, जालोर, बीकानेर, टोंक, सिरोही, राजसमंद, कोटा, चित्तौड़गढ़, बूंदी और भीलवाड़ा जिले में अतिभारी बारिश और मेघगर्जन-वज्रपात का अलर्ट है।
  • येलो अलर्ट – अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, सीकर, उदयपुर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर और श्रीगंगागर जिले में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ भारी बारिश का अलर्ट है।
IMD
मौसम विभाग का अलर्ट (फोटो: IMD की ऑफिसियल साइट)

सरकारी व निजी स्कूलों में आज अवकाश रहेगा

पाली जिले में भारी बरसात के चलते जिला कलक्टर एल.एन. मंत्री ने आदेश जारी कर मंगलवार को सरकारी एवं निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।

Hindi News / Pali / Rajasthan Weather: आकाशीय बिजली के साथ मूसलाधार बारिश मचाएगी ‘तांडव’, IMD ने 3 जिलों में रेड और 10 जिलों में जारी किया ORANGE ALERT

ट्रेंडिंग वीडियो