Rajasthan: रील बनाना पड़ा भारी, चंबल में बहे 6 लोग, 24 घंटे में मिले सिर्फ जीजा-साले के शव
Kota News: पुलिस और प्रशासन की टीमों ने नदी में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। सोमवार को जलस्तर अधिक होने की वजह से राहत कार्य रोकना पड़ा था लेकिन आज पानी कम होते ही सर्च दोबारा शुरू किया गया।
6 People Swept Away In Chambal River: कोटा के कुछ युवकों ने चंबल नदी के किनारे पिकनिक के दौरान रील बनाते समय खतरे की चेतावनियों को अनदेखा कर दिया। नतीजा यह हुआ कि पानी के तेज बहाव में 6 युवक बह गए। हादसा सोमवार को निमोदा हरीजी क्षेत्र में हुआ जहां कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण चंबल नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया था।
स्थानीय मंदिर के पुजारी ने युवकों को समय रहते समझाया था कि पानी का बहाव तेज हो गया है, वापस लौट जाओ। लेकिन युवक फोटो और रील बनाने में व्यस्त रहे। देखते ही देखते पानी का स्तर और बहाव इतना तेज हो गया कि वे उसमें बह गए।
SDRF टीम ने बरामद किए दो शव
मंगलवार को एसडीआरएफ टीम को दो युवकों के शव मिले हैं। पहला शव मंडावरा के पास चंबल नदी में मिला, जिसकी पहचान 18 वर्षीय आशु निवासी चैनपुरा (थाना कैथून) के रूप में हुई। आशु की पहचान उसके हाथ पर बने टैटू से हुई। दूसरा शव छिपडदा गाँव के पास सगस जी महाराज मंदिर के पास नदी किनारे मिला जो पांचूलाल निवासी निमोदा हरीजी का था। दोनों मृतक आपस में जीजा-साले थे।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब भी चार युवक लापता
पुलिस और प्रशासन की टीमों ने नदी में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। सोमवार को जलस्तर अधिक होने की वजह से राहत कार्य रोकना पड़ा था, लेकिन मंगलवार को पानी कम होते ही सर्च दोबारा शुरू किया गया। अब भी चार युवक लापता हैं, जिनकी तलाश मोटरबोट और गोताखोरों की मदद से की जा रही है।
Hindi News / Kota / Rajasthan: रील बनाना पड़ा भारी, चंबल में बहे 6 लोग, 24 घंटे में मिले सिर्फ जीजा-साले के शव