कोटा में हुई भारी बारिश
कोटा शहर में अनंतपुरा तालाब बस्ती, बोरखेड़ा के देवली अरब की दर्जनों कॉलोनियां, सुभाष नगर, जवाहर नगर क्षेत्र में पानी घुस गया। तेज बहाव में बरड़ा बस्ती के 4 मकान ढह गए। खड़े गणेशजी मंदिर में प्रतिमा की चौखट तक पानी पहुंच गया। रानपुर तालाब ओवरफ्लो होने से रानपुर गांव टापू बन गया। बंधा और धर्मपुरा के बीच नाले में पानी की भारी आवक होने से दोनों का संपर्क कट गया। रानपुर में स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी में पानी भर गया।इन बांधों पर चादर चली व गेट खुले
जवाहर सागर के 5 व कोटा बैराज के 12 गेट खोले गए। वहीं बूंदी जिले के बरंधा बांध, गरड़दा बांध, चाकन बांध, भीमलत महादेव, अभयपुरा बांध, बड़ा नयागांव बांध व चांदा का तालाब में चादर चली। वहीं गुढ़ा बांध के दो गेट खोले गए। गरडि़या बांध छलकने की कगार पर है। इधर, जैतसागर के फाटक खोलकर पानी की निकासी की गई। कोटा शहर में अनंतपुरा तालाब, आलनिया तालाब, रानपुर तालाब, अयानी का तालाब ओवरफ्लो हो गया।कहां कितनी बरसात
बारां – 112मांगरोल – 201
अन्ता – 104
छबड़ा – 78
छीपाबड़ौद – 51
अटरू – 79
शाहाबाद – 176
किशनगंज – 125
बूंदी – 38
तालेड़ा – 21
के.पाटन – 36
इंद्रगढ़ – 38
नैनवां – 30
हिंडोली – 51
रायथल – 16