कटनी में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की मांग पर हाईकोर्ट सख्त, चार हफ्ते में मांगा जवाब
6 दिनों तक हुआ सर्वेक्षण
प्रोफेसर डॉ. मयंक दुबे के नेतृत्व में 12 स्नातकोत्तर छात्रों की टीम ने 12 से 18 जुलाई तक शहर में विभिन्न क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सुझाव साझा किए। प्रस्तावित सुधारों में कोर एरिया सर्कुलेशन और यातायात प्रबंधन, पैदल यात्री सुविधाओं में सुधार एवं सुरक्षित फुटपाथ का निर्माण, सडक़ डिजाइन और जंक्शन सुधार, फ्लाईओवर, नई सडक़ों और पार्किं की रणनीति, टर्मिनल, डिपो और लास्ट माइल कनेक्टिविटी में सुधार, ई-रिक्शा और सिटी बस रूट की पुनर्रचना, मालवहन, रसद और सार्वजनिक परिवहन के लिए समर्पित मार्ग पर चर्चा की गई।
व्यापारी बोले: शराब खोरी और ऑनलाइन सट्टे का गढ़ बना क्षेत्र, अपराधियों पर कसी जाए नकेल
भविष्य की योजना पर चर्चा
स्पा की टीम द्वारा तैयार यह दस्तावेज शहर के लिए एक विजन डॉक्युमेंट का कार्य करेगा, जिसके आधार पर निकट भविष्य में बेहतर प्लान तैयार किया जाएगा। बैठक के दौरान कलेक्टर ने शहर के दो स्थानों पर फुटपाथ निर्माण और पार्किंग सुविधा विकसित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, नगर निगम की तकनीकी टीम को अन्य शहरों में अध्ययन भ्रमण हेतु भेजे जाने का भी निर्णय लिया गया। महापौर ने शहर के प्रमुख चौराहों को सुव्यवस्थित करने, प्रियदर्शिनी बस स्टैंड को पीपीपी मॉडल (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) के तहत पुन: विकसित करने का सुझाव दिया। नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे ने कटनी-शहडोल रोड पर रिंग रोड विकसित करने और खिरहनी क्षेत्र में भारी वाहनों के लिए क्षेत्रीय बस स्टैंड बनाए जाने का भी प्रस्ताव रखा।