20 करोड़ में डील होने का दावा
बीजेपी के बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने आशंका जताते हुए रविवार को कहा कि बिहार में शराबबंदी हटाने के पीछे कोई ‘गहरी साज़िश’ रची जा रही है। कहा जा रहा है कि 20 करोड़ की डील के बाद शराबबंदी हटाने का वादा किया गया है! इकबाल ने तंज कसते हुए कहा, कुछ लोग ‘जन सुराज’ नहीं, शायद ‘जनकुशासन’ की स्क्रिप्ट लिखने में लगे हैं।
बिहार में शराबबंदी हटाने के लिए गहरी साजिश
हाल ही में कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। बिहार में शराबबंदी हटाने की कथित योजना के पीछे बड़े वित्तीय लेन-देन और शराब माफिया की गहरी पैठ हो सकती है। जन सुराज की एक गाड़ी से शराब की बोतल का मिलना, ‘साउथ ग्रुप’ से करोड़ों की कथित पेशगी, एनजीओ के ज़रिए संदिग्ध फंड ट्रांसफर की चर्चा इसमें शामिल है।
एनजीओ के जरिए हो रहा फंड ट्रांसफर
मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कुछ रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि जॉय ऑफ गिविंग ग्लोबल फाउंडेशन नामक एनजीओ और एनरिका इंटरप्राइजेज जैसी शेल कंपनियों के माध्यम से शराबबंदी को खत्म करने की आर्थिक तैयारी पहले से ही की जा रही थी। यह भी सामने आ रहा है कि जिन कंपनियों से पैसा जुड़ा हुआ है, उनके संचालक सीधे तौर पर शराब कारोबार से जुड़े हुए हैं।