scriptपांचना बांध को लेकर आई खुशखबरी, बांध हुआ लबालब, जल्द खुल सकते है गेट | Good News: panchana dam water level update today | Patrika News
करौली

पांचना बांध को लेकर आई खुशखबरी, बांध हुआ लबालब, जल्द खुल सकते है गेट

मानसून के शुरूआती दौर में ही इस बार मेघों की मेहरबानी से जिले का सबसे बड़ा पांचना बांध लबालब होने के करीब पहुंच गया है। 258.62 मीटर की कुल भराव क्षमता के पांचना बांध का गेज बुधवार सुबह तक 258 मीटर तक पहुंच गया।

करौलीJul 09, 2025 / 04:05 pm

Kamlesh Sharma

panchana dam

पांचना बांध: फाइल फोटो पत्रिका

करौली। मानसून के शुरूआती दौर में ही इस बार मेघों की मेहरबानी से जिले का सबसे बड़ा पांचना बांध (Panchana Dam) लबालब होने के करीब पहुंच गया है। 258.62 मीटर की कुल भराव क्षमता के पांचना बांध का गेज बुधवार सुबह तक 258 मीटर तक पहुंच गया। ऐसे में कुछ और पानी आने पर पांचना बांध के गेट खुलने की संभावना है।

संबंधित खबरें

बांध का जलस्तर बढ़ने के बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी नजर बनाए हुए हैं। हालांकि मंगलवार को बारिश का दौर थमा रहा। वहीं दूसरी ओर जिले के अन्य बांधों में अभी पानी आवक का इंतजार बना हुआ है। असल में इस बार मानसून का आगाज झमाझम बारिश के साथ हुआ है। इससे जिले में अच्छी बारिश हुई है। अब तक जिलेभर में 333.9 एमएम बारिश हो चुकी है, जो मानसून सीजन की आधी से अधिक बारिश है।
जिले में मानसून सीजन में कुल 596 एमएम बारिश मानी जाती है। इस वर्ष मानसून के आगाज से पहले 15 जून को पांचना बांध का गेज 255.15 मीटर था। बीते दिनों में हुई अच्छी बारिश के बाद आषाढ़ माह में ही बांध का जलस्तर 257.95 मीटर पर पहुंच गया है। यानि बांध में अब तक 2 मीटर 80 सेंटीमीटर पानी की आवक हो चुकी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इस बार बांध के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने से बांध में पानी की अच्छी आवक हो चुकी है।
अधिकारियों का कहना है कि कुछ और पानी आने पर गेट खोले जा सकते हैं। वहीं दूसरी ओर पांचना बांध को छोड़कर जिले के अन्य बांधों में पानी का इंतजार बना हुआ है। गौरतलब है कि जिले में जल संसाधन विभाग के अधीन छोटे-बड़े कुल 13 बांध हैं, जिनमें सबसे बड़ा पांचना बांध है। इधर मण्डरायल इलाके का प्रमुख नींदर बांध और सपोटरा इलाके का कालीसिल बांध अभी पानी की बाट जोह रहे हैं। कालीसिल बांध में अभी 6 फीट पानी की दरकार है, वहीं नींदर बांध को 4 फीट से अधिक पानी की दरकार है।

जगर बांध में आया साढ़े तीन फीट पानी

जिले के दूसरे बड़े जगर बांध पर मानसून की शुरुआती दौर में खूब बारिश रेकॉर्ड हुई है, लेकिन पेटे में अपेक्षित जल आवक नहीं हुई। सीजन के प्रारंभिक 23 दिन में बांध पर लगे रैन गेज पर 308 एमएम बारिश रेकॉर्ड की है, लेकिन जल स्तर में 3 फीट 5 इंच का इजाफा हुआ है। हालांकि बांध में पहले से ही 17 फीट पानी होने से वर्तमान गेज 20.५ फीट है।
दरअसल इस बार मानसून की जल्दी दस्तक से क्षेत्र में जून माह के तीसरे सप्ताह में ही बारिश का दौरार शुरू हो गया। ऐसे में जगर बांध में भी गत वर्ष की तुलना में 10 दिन पहले 20 जून से पानी की आवक आरंभ हो गई, लेकिन धीमी रतार होने से बांध के गेज में ज्यादा इजाफा दर्ज नहीं हुआ है। वहीं वर्ष 2024 में 1 अगस्त को 5 फीट पानी की आवक से शुरुआत हुई थी। बांधी में देरी से शुरू हुई जल आवक मानसून की विदाई तक रही।
ऐसे में बांध करीब एक दशक के अंतराल पर बांध का जल स्तर 28.4 फीट पहुंच गया था। इस बार अच्छी शुरुआत के बाद मानसून को कमजोर पडऩे से क्षेत्र के किसान चिंचित होने लगे हैं। इधर जलसंसाधन विभाग के सहायक अभियंता शिवराम मीणा ने बताया कि अभी बांध के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश नहीं हुई है। बारिश का काफी समय शेष है। 15 फीट से ऊपर बांध के भराव क्षेत्र का फैलाव अधिक होता है। ऐसे में गेज में इजाफा धीमी गति से होता है।

Hindi News / Karauli / पांचना बांध को लेकर आई खुशखबरी, बांध हुआ लबालब, जल्द खुल सकते है गेट

ट्रेंडिंग वीडियो