scriptKarauli: पांचना डेम का अलार्म… खोलने पड़े दो गेट, गंभीर नदी बनी खतरे की घंटी! | Alarm of Kaua Panchana Dam… two gates opened and closed, Gambhir river became a danger bell! | Patrika News
करौली

Karauli: पांचना डेम का अलार्म… खोलने पड़े दो गेट, गंभीर नदी बनी खतरे की घंटी!

पांचना बांध के गेट नम्बर 3 व 4 को खोलकर प्रति गेट से 3 हजार क्यूसेक पानी की निकासी गंभीर नदी में शुरू की गई। हालांकि शुक्रवार सुबह आवक कम होने पर बांध के खुले दोनों गेट बंद किए गए हैं।

करौलीJul 11, 2025 / 01:53 pm

anand yadav

पांचना डेम छलका, अब दोनों खुले गेट किए बंद, पत्रिका फोटो

पांचना डेम छलका, अब दोनों खुले गेट किए बंद, पत्रिका फोटो

करौली जिले के सबसे बड़े पांचना बांध के गुरुवार दोपहर बंद किए गेट रात को पानी बढ़ने पर फिर से खोलने पड़े। रात करीब 9 बजे बांध का गेज 258.05 मीटर पर पहुंच गया और पानी की आवक बढ़ गई। ऐसे में गेट नम्बर 3 व 4 को खोलकर प्रति गेट से 3 हजार क्यूसेक पानी की निकासी गंभीर नदी में शुरू की गई। हालांकि शुक्रवार सुबह आवक कम होने पर बांध के खुले दोनों गेट बंद किए गए हैं। वहीं बांध का गेज 210 मीटर पर स्थिर है। जल संसाधन विभाग के अनुसार क्षेत्र में बारिश थमने और बांध में पानी की आवक बंद होने पर शुक्रवार सुबह दोनों गेट बंद कर जल निकासी रोक दी गई।

10 घंटे तक हुई पानी की निकासी

जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता वीरसिंह जाटव व जेईएन भवानी मीना ने बताया कि गुरूवार दोपहर बांध का जलस्तर 257.90 आने पर गेट बंद कर दिए थे। रात करीब 9 बजे फिर से पानी बढ़ने पर गेट नम्बर 3 व 4 से प्रत्येक से 6 हजार क्यूसेक पानी निकासी की गई। वहीं अब बांध के दोनों गेट बंद कर दिए गए हैं।

गंभीर नदी उफान पर

पांचना बांध से बुधवार शाम को दो गेट खोल की गई जल निकासी से सूखी गंभीर नदी में उफान सा आ गया है। गुरुवार तड़के साढ़े तीन बजे पानी कटकड़- सेनट आ पहुंचा। इससे कॉजवे पुलिया के ऊपर से तेज जल बहाव होने से हिण्डौन-गंगापुरसिटी मेगा हाइवे पर वाहनों का आवागमन बंद हो गया। साथ ही क्षेत्र के 50 गांवों का परस्पर सम्पर्क कट गया। हालांकि बांध से जल निकासी बंद कर दी गई है। हिण्डौन सदर थाना पुलिस व गंगापुरसिटी के खंडीप थाना पुलिस कॉजवे पुलिया पर जल प्रवाह के मद्देनजर रात में गश्त बढ़ा दी है।
गंभीर नदी उफान पर, मेगा हाईवे बंद, पत्रिका फोटो

रोडवेज बस का रूट बदला

गंभीर नदी में पानी का प्रवाह आने से गंगापुर मार्ग पर संचालित रोडवेज बस का मार्ग बदला गया है।
हिण्डौन आगार में परिचालन प्रबंधक मोहम्मद तजम्मुल खान ने बताया कि सुबह दिल्ली-बामनवास ऑफ बस को श्रीमहावीरजी के रास्ते हिण्डौन लाया गया। वहीं देर शाम बस को दिल्ली के लिए करौली के रास्ते गंगापुर बामनवास भेजा गया है।

Hindi News / Karauli / Karauli: पांचना डेम का अलार्म… खोलने पड़े दो गेट, गंभीर नदी बनी खतरे की घंटी!

ट्रेंडिंग वीडियो