विगत कुछ दिनों से मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ना कर रही है। और बोलता है यदि बदनामी से बचना है तो पैसा देना होगा। तब फोटो वीडियो को डिलीट करेंगे, जो बोल रहा हूं वह करो, हमारे बताए अनुसार जगह में जो रकम बोल रहा हूं भेजवा दो। आरोपियों के बार-बार मैसेज एवं मोबाईल से रकम मांगने से परेशान होकर जीना नहीं चाहता हूं कहकर बोलकर लड़का द्वारा अपने माता पिता के पास रोने लगा।
पैसा देने हो गए थे राजी
लड़के ने यह भी बताया कि वे लोग कोरबा से 12 जुलाई को चांपा रकम लेने के लिए भेजेगा। जहां वह बताएगे रकम 20 हजार रुपए दे देना बोला है। आरोपियों द्वारा एक राय होकर लड़के से रकम लेने 12 जुलाई को चांपा आए। जिसमें से एक युवती लड़के के घर के पास गई। वहां पर लड़के का पिता जी था। जिसको लड़के के बारे में पूछी तो लड़के का पिता बोला क्या काम है बताओ तो वह बोली कि उसकी सहेली ने गिफ्ट भेजा है। लड़के को देना है। क्या गिफ्ट है पूछने पर युवती द्वारा लड़के के पिता को गाली-गलौच करने लगी और आप कौन हो पूछने लगी।
पापा ने परिचय दिया तो भागने लगी युवती
लड़के का पिता ने बताया कि मैं लड़के का पापा हूं तो वह लड़की भागने लगी। जिसे मेन रोड चांपा के पास दौड़ाकर रोका। वहां पहले से दो लोग एक स्कूटी में जिसमें एक लड़का और एक लड़की पहले से खड़े थे। तीनों प्रार्थी के रोकने टोकने से गाली-गलौच करने लगे हल्ला होने पर पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। पूछने पर तीनों लोग लड़के के पास रकम लेने आना बताए। इसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता को मिलने पर तत्काल दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर आरोपियों को पकड़ लिया।