scriptJaipur: देर रात अचानक क्लब पहुंची पुलिस टीम, इस हाल में मिले युवक-युवती, 64 लोगों को किया गिरफ्तार | Mid Night Police Raid In Illegal Liquor Party In Club Of Aatish Market Mansarovar Owner Arrested With 64 Men-Women | Patrika News
जयपुर

Jaipur: देर रात अचानक क्लब पहुंची पुलिस टीम, इस हाल में मिले युवक-युवती, 64 लोगों को किया गिरफ्तार

Rajasthan News: पुलिस जब क्लब के अंदर पहुंची तो वहां तेज़ म्यूज़िक बज रहा था और युवक-युवतियां शराब पीते हुए पाए गए। पुलिस को देखते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

जयपुरJul 14, 2025 / 04:01 pm

Akshita Deora

AI जनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर

Mid Night Police Raid In Jaipur Club: जयपुर के मानसरोवर थाना पुलिस ने शनिवार देर रात शहर के एक नामी क्लब में चल रही अवैध शराब पार्टी का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने क्लब संचालक सहित कुल 64 लोगों को गिरफ़्तार किया है, जिनमें 47 युवक और 17 युवतियां शामिल हैं। यह कार्रवाई मानसरोवर के आतिश मार्केट स्थित एसओएच क्लब में की गई।

संबंधित खबरें

मुख्य दरवाज़े पर ताला, पीछे से दबिश

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्लब में देर रात तक पार्टी चल रही है। जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीप्ति जोशी और मानसरोवर थाना प्रभारी लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्लब पर दबिश दी। पुलिस को चकमा देने के लिए क्लब के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया गया था, ताकि कोई अंदर होने की जानकारी न मिले। लेकिन पुलिस ने पीछे के दरवाज़े से अंदर प्रवेश किया और सभी को रंगे हाथों पकड़ लिया।

शराब पीते मिले युवक-युवतियां

पुलिस जब क्लब के अंदर पहुंची तो वहां तेज़ म्यूज़िक बज रहा था और युवक-युवतियां शराब पीते हुए पाए गए। पुलिस को देखते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। क्लब के अंदर शराब परोसी जा रही थी जिसका संचालन राजपाल सिंह नामक व्यक्ति कर रहा था। पुलिस ने राजपाल सिंह को भी गिरफ़्तार कर लिया है।

लाइसेंस और समय सीमा का उल्लंघन

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्लब रात 3 बजे तक संचालित हो रहा था, जबकि नियमों के अनुसार ऐसी गतिविधियों के लिए समय सीमा तय है। इसके अलावा क्लब में शराब परोसने का वैध लाइसेंस भी नहीं पाया गया। पुलिस ने क्लब से शराब की बोतलें, ग्लास, स्पीकर सिस्टम और अन्य पार्टी का सामान भी ज़ब्त किया है।

हुड़दंग के आरोप में केस दर्ज

पुलिस ने हुड़दंग मचाने, शांति भंग करने और अवैध रूप से शराब सेवन करने के आरोप में सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है। क्लब के मालिक और अन्य स्टाफ की भी जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की जांच कर रही है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur: देर रात अचानक क्लब पहुंची पुलिस टीम, इस हाल में मिले युवक-युवती, 64 लोगों को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो