scriptIMD Red Alert: राजस्थान में 15 व 16 जुलाई को भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी | Heavy to very heavy rain warning in Rajasthan on 15th and 16th July, red alert issued in many districts | Patrika News
जयपुर

IMD Red Alert: राजस्थान में 15 व 16 जुलाई को भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

Monsoon Update: राजस्थान में फिर बरसेगा कहर, 15-16 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का रेड अलर्ट: कई जिलों में स्कूल बंद, नदी-नाले उफान पर, राजस्थान में मानसून हुआ बेकाबू, अगले दो दिन भारी पड़ सकते हैं।

जयपुरJul 14, 2025 / 04:05 pm

rajesh dixit

IMD Red Alert

पाली में मूसलाधार बारिश हुई। फोटो : सुरेश हेमनानी

Heavy Rainfall in Rajasthan: जयपुर। राजस्थान में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है। 15 व 16 जुलाई को राजस्थान के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। विभाग ने संबंधित जिलों के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है।

संबंधित खबरें

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र तीव्र होकर सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र में तब्दील हो चुका है। यह सिस्टम अब उत्तर-पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश पर सक्रिय है और धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की ओर बढ़ने की संभावना है। इस प्रणाली के प्रभाव से बीते 24 घंटे में कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग के कई हिस्सों में भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई है।
सबसे अधिक वर्षा कोटा जिले के खातोली में दर्ज की गई, जहां 198 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे नदियों और बांधों में जल स्तर तेजी से बढ़ा है। कोटा बैराज के पांच गेट खोल दिए गए हैं जिससे चंबल नदी में तेज जलप्रवाह हो गया है। वहीं, पाली जिले में एहतियातन स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।Image

इन जिलों में रहेगी विशेष सतर्कता की जरूरत

मौसम विभाग के मुताबिक, 15 जुलाई को कोटा, अजमेर, जोधपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद 16 जुलाई को जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के कुछ इलाकों में फिर से भारी से अतिभारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों को रेड अलर्ट पर रखा गया है।
IMD Red Alert: राजस्थान में 15 व 16 जुलाई को भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

Hindi News / Jaipur / IMD Red Alert: राजस्थान में 15 व 16 जुलाई को भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो