script50 किलोमीटर लंबे हाईस्पीड फोरलेन के लिए ली जाएगी 25 गांवों की जमीन, अधिग्रहण शुरु | mp news Land Acquisition Begins Land from 25 Villages to Be Taken for 50 Kilometer High Speed Four Lane | Patrika News
इंदौर

50 किलोमीटर लंबे हाईस्पीड फोरलेन के लिए ली जाएगी 25 गांवों की जमीन, अधिग्रहण शुरु

MP News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से उज्जैन के बीच 50 किलोमीटर लंबा फोरलेन बनाया जाएगा। जिसके जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरु हो गई है।

इंदौरJul 15, 2025 / 02:10 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से उज्जैन के चिंतामण गणेश मंदिर को जोड़ने की तैयारी शुरु कर दी गई है। 50 किलोमीटर लंबे हाईस्पीड फोरलेन के लिए 228 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह फैसला सिंहस्थ-2028 को देखते हुए लिया गया है।


पितृ पर्वत से जुड़ेगा चिंतामण गणेश मंदिर



इंदौर के पितृ पर्वत से उज्जैन के चिंतामण गणेश मंदिर को आपस में जोड़ा जाएगा। इसकी दूरी 50 किलोमीटर के लगभग है। इस हाईस्पीड फोरलेन के बनने से सिक्स लेन के अलावा इंदौर-उज्जैन के बीच एक और वैकल्पिक रूट मिल जाएगा।


हाईस्पीड फोरलेन के लिए ली जाएगी 25 गांवों की जमीन


हाईस्पीड फोरलेन के लिए इंदौर जिले के 19 गांवों और उज्जैन जिले के 6 गांवों की 228 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जा रही है। भूमि अधिग्रहण के लिए धारा 11 के तहत प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अगले महीने तक इसकी डीपीआर तैयार हो जाएगी। जिसके बाद एमपीआरडीसी और तेज काम शुरु कर देगा।


1 घंटे में पहुंच जाएंगे इंदौर से उज्जैन


हाईस्पीड फोरलेन बनने के बाद इंदौर और उज्जैन की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी। नए फोरलेन के जरिए इंदौर एयरपोर्ट से उज्जैन की दूरी मात्र 30 मिनट में ही पूरी हो जाएगी। वर्तमान में 60 मिनट का समय लगता है।


60 मीटर चौड़ी होगी सड़क


इस फोरलने की कुल लंबाई 50 किलोमीटर और चौड़ाई 60 मीटर होगी। इस फोरलेन के जरिए चंद्रावतीगंज, अजनोद, खजुरिया और हातोद जैसे क्षेत्रों को सीधा फायदा मिलेगा।

Hindi News / Indore / 50 किलोमीटर लंबे हाईस्पीड फोरलेन के लिए ली जाएगी 25 गांवों की जमीन, अधिग्रहण शुरु

ट्रेंडिंग वीडियो