scriptरेल के बाद आसमान में IRCTC की उड़ान, तीर्थ और पर्यटन स्थलों के लिए इन शहरों से सीधी फ्लाइट | IRCTC flight service for pilgrimage and tourist destinations after rail direct flights from indore and bhopal | Patrika News
इंदौर

रेल के बाद आसमान में IRCTC की उड़ान, तीर्थ और पर्यटन स्थलों के लिए इन शहरों से सीधी फ्लाइट

IRCTC Flight Service : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) अब हवाई पर्यटन के तहत इंदौर और भोपाल से सीधी फ्लाइट सेवा के तहत देश-विदेश के फेमस धार्मिक और पर्यटन स्थलों की यात्रा करा रहा है।

इंदौरJul 15, 2025 / 02:04 pm

Faiz

IRCTC Flight Service

रेल के बाद आसमान में IRCTC की उड़ान (Photo Source- Patrika)

मनीष यादव की रिपोर्ट

IRCTC Flight Service : रेल यात्राओं के लिए मशहूर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) अब हवाई पर्यटन की दुनिया में भी कदम रख चुका है। पहली बार इंदौर और भोपाल से सीधी फ्लाइट द्वारा देश और विदेश के प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी। ये खबर इंदौर और भोपालवासियों के साथ साथ मध्य प्रदेश के अन्य यात्रियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है।
आईआरसीटीसी वेस्ट ज़ोन के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. एके सिंह ने जानकारी दी कि यात्रियों की सुविधा और तीर्थ यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए 5 विशेष एयर टूर पैकेज तैयार किए हैं। इन टूर पैकेजेज में एयर टिकट, होटल में ठहरने की व्यवस्था, नाश्ता, रात्री भोजन, एसी/नॉन एसी वाहन द्वारा स्थानीय दर्शनीय स्थलों की यात्रा जैसी तमाम सुविधाएं शामिल हैं।

पांच रोमांचक टूर पैकेज:

1-रूफ ऑफ द वर्ल्ड- लद्दाख (भोपाल से)

ये पैकेज 22 जुलाई से शुरू होगा। कुल 6 रात और 7 दिन के इस रोमांचक सफर में पर्यटक लेह, शाम वैली, नुब्रा, पेंगोंग झील और टूरटूक की यात्रा करेंगे। रोजाना प्रति व्यक्ति अनुमानित खर्च 9 हजार है।

2-हैदराबाद, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग एवं रामोजी फिल्म सिटी (इंदौर से)

इंदौर से फ्लाइट द्वारा शुरू होने वाला ये पैकेज 4 अगस्त से शुरु होगा। 3 रात और 4 दिन के इस सफर में हैदराबाद शहर, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग और प्रसिद्ध रामोजी फिल्म सिटी (प्रवेश शुल्क स्वयं वहन करना होगा) का भ्रमण कराया जाएगा। प्रति दिन प्रति व्यक्ति खर्च 6 हजार 600 अनुमानित है।

3-नैचुरली नेपाल (भोपाल से)

13 अगस्त से शुरु हो रहे इस पैकेज में भोपाल से फ्लाइट द्वारा काठमांडू और पोखरा की 6 दिन और 5 रात की यात्रा कराई जाएगी। रोजाना प्रति व्यक्ति अनुमानित खर्च 7 हजार रहेगा। ये पैकेज धार्मिक और प्राकृतिक दोनों अनुभव प्रदान कराएगा।

4-स्केनिक केरल (इंदौर से)

15 सितंबर से शुरू हो रहे इस 7 दिन और 6 रात के पैकेज में यात्रियों को केरल के प्रमुख आकर्षण जैसे कोची, मुनार और पद्मनाभस्वामी मंदिर घुमाया जाएगा। अनुमानित खर्च प्रति व्यक्ति रोजाना 9 हजार 300 रखा गया है।

5-एक्सोटिक अंडमान (इंदौर से)

समुद्र प्रेमियों के लिए ये पैकेज किसी सपने जैसा है। 17 नवंबर से शुरू होकर 6 दिन और 5 रात की इस यात्रा में पोर्ट ब्लेयर, हेवलॉक और नील आइलैंड की सैर करवाई जाएगी। रोजाना प्रति व्यक्ति अनुमानित खर्च 8 हजार 700 रहेगा।

ऑल-इनक्लूसिव पैकेज की ये भी विशेषताएं

पश्चिमी क्षेत्र के समूह महाप्रबंधक गौरव झा ने बताया कि, इन पैकेज में कन्फर्म फ्लाइट टिकट, डीलक्स होटलों में आवास, ब्रेकफास्ट और रात्री भोजन की सुविधा, दर्शनीय स्थलों के लिए एसी/नॉन एसी वाहन तथा अनुभवी टूर गाइड की सेवाएं शामिल हैं। यानी यात्री को सिर्फ यात्रा का आनंद लेना है, बाकी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी की। इंदौर और भोपाल जैसे शहरों से सीधी फ्लाइट द्वारा देश-विदेश के दर्शनीय स्थलों की यात्रा अब और भी आसान और सुलभ हो गई है। आईआरसीटीसी का ये प्रयास निश्चित रूप से पर्यटन को नया आयाम देगा और यात्रियों को एक सुरक्षित, आरामदायक और रोमांचक अनुभव प्रदान करेगा।

बुकिंग कहां और कैसे करें?

इच्छुक पर्यटक इन पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग www.irctctourism.com पर कर सकते हैं। इसके अलावा अधिकृत एजेंटों के माध्यम से भी बुकिंग कराई जा सकती है।

Hindi News / Indore / रेल के बाद आसमान में IRCTC की उड़ान, तीर्थ और पर्यटन स्थलों के लिए इन शहरों से सीधी फ्लाइट

ट्रेंडिंग वीडियो