scriptGold Rate Today: बढ़ते टैरिफ वॉर से निवेशकों का फेवरेट बना सोना, कीमतों में आई तेजी, जानिए क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट | Gold prices rise due to increasing tariff war silver also jumped what experts saying | Patrika News
कारोबार

Gold Rate Today: बढ़ते टैरिफ वॉर से निवेशकों का फेवरेट बना सोना, कीमतों में आई तेजी, जानिए क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

Gold Rate Today: सोने की घरेलू वायदा कीमतों में तेजी देखी जा रही है। सोना सेफ हेवन एसेट के रूप में मजबूत हुआ है। चांदी की कीमतें भी एमसीएक्स पर बढ़त के साथ ट्रेड कर रही हैं। (PC: Pixabay)

भारतJul 14, 2025 / 10:08 am

Pawan Jayaswal

Gold Rate Today

सोने की कीमतों में आज तेजी देखी जा रही है। (PC: Pixabay)

Gold Rate Today: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर सख्त फैसलों के चलते ट्रेड वॉर की चिंताएं बढ़ने लगी हैं। इससे सोना सेफ हेवन एसेट के रूप में मजबूत हो रहा है। यही कारण है कि हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। सोने की घरेलू वायदा कीमतें आज हरे निशान पर ट्रेड करती दिख रही हैं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में सोने का वायदा भाव 0.21 फीसदी या 208 रुपये की बढ़त के साथ 98,026 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

बढ़ती जा रही ट्रेड वॉर

ट्रेड वॉर को आगे बढ़ाने का काम करते हुए ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वे 1 अगस्त से मैक्सिको और यूरोपीय यूनियन से आयात पर 30 फीसदी टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप ने पिछले कुछ दिनों में कम से कम 22 देशों पर टैरिफ की घोषणा की है। ट्रंप के इन फैसलों से स्टॉक मार्केट में अनिश्चितता बढ़ गई है और निवेशक सेफ हेवन एसेट गोल्ड की तरफ जा रहे हैं।

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रंप की टैरिफ को लेकर दी जा रही धमकियां सोने को सपोर्ट कर रही हैं। हालांकि, डॉलर में तेजी सोने की कीमतों में बढ़त को सीमित रख सकती हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वाइस प्रेसिडेंट अक्शा कम्बोज ने कहा, ‘हालांकि, ट्रंप ने बातचीत के लिए देशों को 1 अगस्त तक का समय दिया है। लेकिन तेजी से तनाव बढ़ने की संभावना ने रिस्क एसेट्स को आकर्षक बना दिया है। इन्वेस्टर्स गोल्ड जैसे एसेट्स में पैसा लगाकर अपने निवेश को सुरक्षित करना चाहते हैं।’

चांदी की कीमतों में भारी उछाल

सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी आज तेजी देखी जा रही है। घरेलू बाजार में भी शुरुआती कारोबार में चांदी हरे निशान पर ट्रेड करती दिखी। सोमवार सुबह एमसीएक्स एक्सचेंज पर चांदी का वायदा भाव 0.84 फीसदी या 950 रुपये की बढ़त के साथ 1,13,951 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी का भाव

वैश्विक बाजार में भी सोमवार सुबह सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोने का भाव 0.21 फीसदी या 7 डॉलर की बढ़त के साथ 3,371 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, कॉमेक्स पर चांदी का भाव 0.69 फीसदी या 0.27 डॉलर की बढ़त के साथ 39.23 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख

Hindi News / Business / Gold Rate Today: बढ़ते टैरिफ वॉर से निवेशकों का फेवरेट बना सोना, कीमतों में आई तेजी, जानिए क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो