scriptएमपी में 1000 करोड़ की नई सस्टेनेबल सिटी का प्रस्ताव, दुबई के सीए ने दिखाई रुचि | Proposal of new sustainable city worth 1000 crores in MP | Patrika News
भोपाल

एमपी में 1000 करोड़ की नई सस्टेनेबल सिटी का प्रस्ताव, दुबई के सीए ने दिखाई रुचि

Dubai Visit- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव निवेशकों को लुभाने के लिए दुबई यात्रा पर हैं।

भोपालJul 13, 2025 / 09:43 pm

deepak deewan

Proposal of new sustainable city worth 1000 crores in MP

Proposal of new sustainable city worth 1000 crores in MP- image social media

Dubai Visit- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव निवेशकों को लुभाने के लिए दुबई यात्रा पर हैं। दौरे के पहले दिन भारतीय प्रवासी समुदाय, विशेष रूप से इंदौर से जुड़े उद्यमियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इंदौरी इंटरनेशनल बिजनेस नेटवर्क (IIBN) द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 25 से अधिक सीईओ आए और 15 से अधिक प्रमुख उद्यमियों ने मध्यप्रदेश में निवेश की रूचि दिखाते हुए अपने निवेश प्रस्ताव दिए। दुबई के विख्यात सीए प्रवीण मेहता ने वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल में निवेश के प्रति रुखि दिखाई। उन्होंने एमपी में 1000 करोड़ की सस्टेनेबल सिटी का प्रस्ताव भी दिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रवासी भारतीयों के प्रस्तावों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रवासी उद्यमियों को राज्य में निवेश के लिए हर संभव सहयोग और अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
IIBN के सदस्यों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को निवेश प्रस्तावों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में IIBN की कोर कमेटी के सदस्य अजय कसलीवाल, प्रेम भाटिया, अंजू भाटिया, निलेश जैन, मनोज झारिया, नसीर खान और अमित श्रीनिवास आदि उपस्थित थे। इन सदस्यों ने बताया कि यूएई में निवासरत इंदौरी प्रवासी प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं। उन्हें राज्य सरकार से मिलने वाले मार्गदर्शन और सहयोग को लेकर पूरा विश्वास है।

सस्टेनेबल सिटी के लिए 1000 करोड़ निवेश का प्रस्ताव

इस अवसर पर दुबई में रहने वाले सीए प्रवीण मेहता ने आकर्षक प्रस्ताव दिया। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिए निजी क्षेत्र में 100 करोड़ रुपए की लागत से एक परियोजना का प्रस्ताव दिया। इसके साथ ही शून्य कार्बन उत्सर्जन वाले सस्टेनेबल सिटी के लिए करीब 1000 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव दिया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि राज्य सरकार भी उन वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए विशेष कार्यक्रम चला रही है, जिनके बच्चे विदेशों में हैं। उन्होंने कहा, “अगर आपके बच्चे बाहर हैं, तो हम आपका परिवार हैं।” मुख्यमंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और संबंधित कलेक्टर इन वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।

विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस का प्रस्ताव

कार्यक्रम में दुबई स्थित फ्यूचर वाइज एजुकेशन की सीईओ अंजू भाटिया ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत मध्यप्रदेश में विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस की स्थापना का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि इससे मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय डिग्री अपने ही राज्य में प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। प्रेम भाटिया ने बताया कि वे इंदौर से दुबई आने वाले शुरुआती परिवारों में से एक हैं। आज उनकी बदौलत 400 से अधिक परिवार यूएई में रोजगार प्राप्त कर सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं।
बता दें कि वर्तमान में IIBN यूएई में 750 से अधिक सदस्यों के साथ एक स्थापित लाइसेंस प्राप्त समुदाय है। इसमें व्यापारी, डॉक्टर, इंजीनियर, बैंकर, शिक्षाविद् सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रोफेशनल शामिल हैं।

Hindi News / Bhopal / एमपी में 1000 करोड़ की नई सस्टेनेबल सिटी का प्रस्ताव, दुबई के सीए ने दिखाई रुचि

ट्रेंडिंग वीडियो