scriptएमपी के इन चार जिलों में बनेंगे परमाणु ऊर्जा संयंत्र… | mp news Nuclear power plants will be built in four districts of Madhya Pradesh | Patrika News
भोपाल

एमपी के इन चार जिलों में बनेंगे परमाणु ऊर्जा संयंत्र…

mp news: बिजली की जरूरत को पूरा करने के लिए सोलर के अलावा चार शहरों में न्यूक्लियर पॉवर प्रोजेक्ट लगाने की तैयारी शुरू हो गई है।

भोपालJul 15, 2025 / 09:46 pm

Shailendra Sharma

bhopal

demo pic

mp news: मध्यप्रदेश के साथ-साथ देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही मध्यप्रदेश के चार जिलों में परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने जा रही है। इसके लिए कुछ जगहों पर तो बकायदा सर्वे भी पूरा कर लिया गया है। ये संभवत: पहली बार होगा कि राज्य में बिजली उत्पादन के लिए इतने बड़े पैमाने पर परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे। प्रदेश में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। ऐसे में अब न्यूक्लियर पॉवर प्रोजेक्ट से बिजली की मांग की पूर्ति की जाएगी।

इन चार जिलों में बनेंगे परमाणु ऊर्जा संयंत्र


मध्यप्रदेश में बिजली उत्पादन के लिए सरकार विभिन्न स्रोतों का उपयोग कर रही है। अब प्रदेश की बिजली की जरूरत को पूरा करने के लिए सोलर के अलावा चार शहरों में न्यूक्लियर पॉवर प्रोजेक्ट लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश के नीमच, देवास, सिवनी और शिवपुरी में एनटीपीसी द्वारा ये प्रोजेक्ट स्थापित किए जाएंगे । इसके लिए जहां एनटीपीसी सक्रिय हो चुकी है, वहीं राज्य शासन ने परमाणु परियोजनाओं की स्थापना में सहयोग के लिए समिति का गठन पहले ही कर दिया है। समिति भूमि अधिग्रहण और जमीन खरीदने, जल उपलब्धता व आवंटन के लिए समन्वय का काम देख रही है।

बिजली की डिमांड 19 हजार मेगावॉट तक पहुंची


मध्यप्रदेश में बिजली की डिमांड लगातार बढ़ रही है। प्रदेश पिछले दिसंबर तक बिजली की डिमांड 19 हजार मेगावॉट तक पहुंच चुकी है। इस साल के अंत तक यह डिमांड 20 हजार मेगावॉट को पार कर सकती है और अगले कुछ सालों में ही डिमांड 25 हजार मेगावॉट को पार कर जाएगी | इसको देखते हुए राज्य सरकार बिजली की उपलब्धता बढ़ा रही है। पिछले पांच साल में उत्पादन में 2344 मेगावॉट का इजाफा हुआ है। इस अवधि में डिमांड 14089 से बढ़कर 17170 मेगावॉट तक पहुंच गई । यानी पिछले पांच साल में डिमांड 3081 मेगावॉट तक बढ़ गई । इन चार परमाणु परियोजानाओं से 1200 मेगावॉट की दो यूनिट के साथ 6 यूनिट तक प्रस्तावित हैं।

Hindi News / Bhopal / एमपी के इन चार जिलों में बनेंगे परमाणु ऊर्जा संयंत्र…

ट्रेंडिंग वीडियो