scriptअब बिना सिम बदले मिलेगा दूसरा नेटवर्क, अपने आप हो जाएंगे कनेक्ट, सिंधिया ने ट्वीट कर दी जानकारी | ICR technology will connect you to the available network without changing the SIM | Patrika News
भोपाल

अब बिना सिम बदले मिलेगा दूसरा नेटवर्क, अपने आप हो जाएंगे कनेक्ट, सिंधिया ने ट्वीट कर दी जानकारी

ICR- मोबाइल का नेटवर्क जाते ही मायूस होते लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब बिना सिम बदले ही उन्हें दूसरा नेटवर्क मिल सकेगा, वे उपलब्ध नेटवर्क से अपने आप कनेक्ट हो जाएंगे।

भोपालJul 15, 2025 / 09:55 pm

deepak deewan

ICR technology will connect you to the available network without changing the SIM

ICR technology will connect you to the available network without changing the SIM

ICR- मोबाइल का नेटवर्क जाते ही मायूस होते लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब बिना सिम बदले ही उन्हें दूसरा नेटवर्क मिल सकेगा, वे उपलब्ध नेटवर्क से अपने आप कनेक्ट हो जाएंगे। इंटेलिजेंट कॉल राउटिंग (ICR) तकनीक ने यह कमाल किया है। इसमें अब आपदा में भी नेटवर्क गायब नहीं होगा। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
ICR ने अब हर मोबाइल कॉल को मुमकिन बना दिया है। आपात स्थिति में भी अब मोबाइल नेटवर्क नहीं जाएगा। इसके माध्यम से बिना सिम बदले, आप उपलब्ध नेटवर्क से अपने आप कनेक्ट हो जाएंगे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस संबंध में ट्वीट किया। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर लिखा-

No Signal? No Problem…

अब आपदा में बिना सिम बदले इंटेलिजेंट कॉल राउटिंग (ICR) तकनीक आपको अपने आसपास के उपलब्ध नेटवर्क से खुद-ब-खुद जोड़ देगी। यह दूरसंचार क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम है, जो विशेषकर आपात स्थितियों में जीवनरक्षक सिद्ध होगा।
इस अभिनव तकनीक के लिए @DoT_India, के साथ साथ
@TRAI और इससे जुड़ी सभी तकनीकी टीमों को हार्दिक बधाई व धन्यवाद।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के डिजिटल भारत विज़न को साकार करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

Hindi News / Bhopal / अब बिना सिम बदले मिलेगा दूसरा नेटवर्क, अपने आप हो जाएंगे कनेक्ट, सिंधिया ने ट्वीट कर दी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो