scriptएमपी में 75 मिलियन डॉलर का स्टील प्लांट लगाएगा 26 देशों में सक्रिय कोनेरिस ग्रुप, सीएम को दिया प्रस्ताव | Coneris Group to set up a $75 million steel plant in MP | Patrika News
भोपाल

एमपी में 75 मिलियन डॉलर का स्टील प्लांट लगाएगा 26 देशों में सक्रिय कोनेरिस ग्रुप, सीएम को दिया प्रस्ताव

Coneris Group – एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुबई दौरे के दूसरे दिन निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा की। मप्र में निवेश को लेकर दुबई के निवेशकों ने खासा उत्साह दिखाया।

भोपालJul 14, 2025 / 09:48 pm

deepak deewan

Coneris Group to set up a $75 million steel plant in MP

Coneris Group to set up a $75 million steel plant in MP- image mp jansampark

Coneris Group – एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुबई दौरे के दूसरे दिन निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा की। मप्र में निवेश को लेकर दुबई के निवेशकों ने खासा उत्साह दिखाया। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर के निवेशकों और औद्योगिक समूहों से मध्यप्रदेश में बहु-क्षेत्रीय निवेश की संभावनाओं पर व्यापक और सकारात्मक संवाद हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गल्फ इस्लामिक इन्वेस्टमेंट्स (GII) के सह-संस्थापक एवं सह-सीईओ श्री पंकज गुप्ता से मुलाकात कर स्वास्थ्य सेवा, लॉजिस्टिक्स पार्क, औद्योगिक रियल एस्टेट, शिक्षा, खाद्य प्रसंस्करण एवं निर्माण क्षेत्र में संभावित निवेश पर चर्चा की। इस दौरान मध्यप्रदेश में USD 75 मिलियन लागत से स्टील प्लांट की स्थापना का प्रस्ताव भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव के समक्ष रखा गया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टाटा समूह के कॉरपोरेट अफेयर्स एवं ग्रोथ (MENA रीजन) प्रमुख अंकुर गुप्ता से भी मुलाकात की। चर्चा में आईटी, ऊर्जा, स्टील, ऑटोमोबाइल, एयरलाइंस, उपभोक्ता उत्पाद और हॉस्पिटैलिटी जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर बात हुई।
गल्फ महाराष्ट्र बिजनेस फोरम (GMBF) के अध्यक्ष डॉ. सुनील मांजरेकर के साथ बैठक में GMBF द्वारा मध्यप्रदेश को अंतरराष्ट्रीय बाजारों से जोड़ने, निर्यात बढ़ाने और व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों से सीधे संवाद के लिए मंच प्रदान करने सार्थक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने GMBF की ग्लोबल कनेक्ट सीरीज़ के माध्यम से प्रदेश के उद्यमियों को वैश्विक मंच उपलब्ध कराने पर प्रसन्नता जताई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बीडीओ एज के हेड ऑफ एडवायजरी शिवेंद्र झा ने भेंट कर भोपाल में 150-सीटर ग्लोबल केपेबिलिटी सेंटर की स्थापना और इंदौर में प्रस्तावित दूसरा डिजिटल सेंटर की जानकारी साझा की। यह केंद्र डिजिटल व परामर्श सेवाओं में रोजगार सृजन करेगा। साथ ही अगले तीन वर्षों में 800-1000 उच्च-कुशल नौकरियों के सृजन का लक्ष्य है।

रेल साइडिंग लॉजिस्टिक्स पार्क की स्थापना का प्रस्ताव

शराफ डीजी ग्रुप के चेयरमैन इब्राहिम शराफ के साथ हुई बैठक में मध्यप्रदेश में 30-50 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लागत से रेल साइडिंग लॉजिस्टिक्स पार्क की स्थापना का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। इससे राज्य में 300 से 600 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे।
शरिया-संगत जीआईआई एक वैकल्पिक निवेश फर्म है जो वैश्विक स्तर पर विविध क्षेत्रों में निवेश करती है। कंपनी ने अब मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर गंभीरता दिखाई है।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने एस्सार अल घुरैर इन्वेस्टमेंट के प्रतिनिधि योसेफ अल गुरैर से मुलाकात कर खाद्य प्रसंस्करण, खाद्य तेल शोधन इकाई और कोल्ड चेन वेयरहाउस परियोजनाओं पर विचार-विमर्श किया। समूह ने राज्य के किसानों से दीर्घकालिक अनुबंधों के माध्यम से कृषि क्षेत्र को मजबूती देने की इच्छा जताई।

स्टील प्लांट की स्थापना की योजना

कोनेरिस ग्रुप के सीईओ भरत भाटिया ने मध्यप्रदेश में USD 75 मिलियन लागत से स्टील प्लांट की स्थापना की योजना मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समक्ष रखी। कंपनी पहले से ही 26 देशों में स्टील उत्पाद भेजती है और भारत में अपनी उपस्थिति राज्य के माध्यम से बढ़ाना चाहती है।
एतिसालात ग्रुप के सीईओ खालिद मुर्शिद से स्मार्ट सिटी, 5G नेटवर्क, टेलीमेडिसिन, डिजिटल हेल्थ और डिजिटल स्किल डवलपमेंट के क्षेत्रों में निवेश प्रस्ताव रखें। कंपनी 16 से अधिक देशों में कार्यरत है और मध्यप्रदेश को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने में रुचि रखती है।
ब्रावो फार्मास्युटिकल्स के निदेशक राकेश पांडेय ने फार्मा निर्माण और निर्यात को लेकर निवेश रुचि दिखाई। स्मार्ट स्टार्ट फंड के प्रशांत गुलाटी ने आईटी और वित्तीय सेवाओं से जुड़े स्टार्टअप्स को मध्यप्रदेश में प्रोत्साहित करने की बात कही।
अनलाह वेंचर पार्टनर्स के हितेश धनकानी ने म्यूचुअल फंड, बीमा और इक्विटी सेवाओं में निवेश की योजना साझा की और स्पैन कम्युनिकेशन्स के सीईओ नरेश खेतरपाल ने राज्य में पर्यटन, नेचुरोपैथी रिसॉर्ट और क्रूज़ टूरिज्म को प्रोत्साहित करने हेतु 500 करोड़ रूपये निवेश के साथ 100-150 रोजगार सृजन की संभावना जताई। वहीं, ब्लूवर्स इंडिया के रुशांग शाह ने पर्यावरण-अनुकूल वाहन धुलाई तकनीक और जल संरक्षण आधारित समाधान लाने की योजना साझा की।

Hindi News / Bhopal / एमपी में 75 मिलियन डॉलर का स्टील प्लांट लगाएगा 26 देशों में सक्रिय कोनेरिस ग्रुप, सीएम को दिया प्रस्ताव

ट्रेंडिंग वीडियो