आदेशों की अवहेलना और अनुशासनहीनता का आरोप
आयुक्त कार्यालय के निर्देशानुसार, यह कृत्य न केवल आदेशों की अवहेलना है बल्कि इसे अनुशासनहीनता और स्वेच्छाचारिता का भी प्रतीक माना गया है। इसीलिए संयुक्त आयुक्त मनरेगा संजय कुमार पांडेय द्वारा की गई संस्तुति पर बीडीओ के खिलाफ यह कार्रवाई अमल में लाई गई।डीसी मनरेगा हबीब अंसारी ने पुष्टि की कि यह आदेश संबंधित अधिकारी को अवगत करा दिया गया है।
मनरेगा में फर्जी फोटो से हाजिरी लगाने का खेल भी उजागर
बरेली के बहेड़ी तहसील के गांव नौली में मनरेगा योजना में फर्जी फोटो से हाजिरी लगाने, जॉबकार्ड में हेराफेरी और सीआईबी (सिटीजन इंफार्मेशन बोर्ड) के नाम पर वित्तीय गड़बड़ी का बड़ा मामला भी उजागर हुआ है।लोकपाल मनरेगा शिशुपाल सिंह मौर्य ने 19 जून को मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें कई घोटाले सामने आए:
फर्जी फोटो से हाजिरी लगाकर 10,080 रुपये का भुगतान
जॉबकार्ड में हेराफेरी कर 48,702 रुपये का घपला
सीआईबी बोर्ड के नाम पर 40,000 रुपये की अनियमितता
जिम्मेदारों पर कार्रवाई और रिकवरी की तैयारी
मनरेगा लोकपाल की रिपोर्ट में बीडीओ, लेखाकार, सचिव, रोजगार सेवक और तकनीकी सहायक को दोषी पाया गया है। इनके खिलाफ कुल 1,00,782 रुपये की रिकवरी की जाएगी। वहीं फर्जी हाजिरी और जॉबकार्ड हेराफेरी के मामले में प्रधान, सचिव और तकनीकी सहायक से भी वसूली होगी।इसके अलावा अभिलेखों में अनियमितता पाए जाने पर एपीओ और रोजगार सेवक पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।