scriptरिम्स में नवजात के अपहरण की कोशिश नाकाम | Patrika News
बैंगलोर

रिम्स में नवजात के अपहरण की कोशिश नाकाम

महिला के वेश में मौजूद व्यक्ति को थोड़ी झड़प के बाद पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया।

बैंगलोरJul 11, 2025 / 10:55 am

Nikhil Kumar

kidnap

सांकेतिक तस्वीर

रायचूर के सरकारी अस्पताल से एक नवजात शिशु के अपहरण kidnapping of a newborn baby की कथित कोशिश को सतर्क परिचारकों और आगंतुकों ने नाकाम कर दिया।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बुधवार तड़के कुछ लोग कथित तौर पर साड़ी पहने रायचूर आयुर्विज्ञान संस्थान Raichur Institute of Medical Sciences (रिम्स) में घुस आए और चौथी मंजिल पर स्थित प्रसूति वार्ड को निशाना बनाया। उन्होंने इस बात का फायदा उठाया कि ज्यादातर मरीज और परिजन सो रहे थे।
एक संदिग्ध ने कथित तौर पर एक नवजात शिशु का अपहरण करने की कोशिश की, लेकिन आस-पास के लोगों को शक हुआ और उन्होंने बीच-बचाव किया। महिला के वेश में मौजूद व्यक्ति को थोड़ी झड़प के बाद पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि अपहरण Kidnapping की कोशिश में शामिल समूह में दो अन्य लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं, लेकिन वे मौके से भागने में कामयाब रहे।प्रत्यक्षदर्शियों के आरोपों के अनुसार घटना के समय होमगार्ड कर्मी ड्यूटी पर नहीं थे। मामले की जांच जारी है।

Hindi News / Bangalore / रिम्स में नवजात के अपहरण की कोशिश नाकाम

ट्रेंडिंग वीडियो